दिल्ली

delhi

IPL2021: मुंबई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

By

Published : Apr 29, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 3:14 PM IST

इस मुकाबले से पहले हुए टॉस में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

IPL2021: Mumbai indians vs Rajasthan Royals | Toss report
IPL2021: Mumbai indians vs Rajasthan Royals | Toss report

दिल्ली:मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14 वें सीजन के 24 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इस सीजन में पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर चौथे नंबर पर है.

वहीं, राजस्थान पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बराबरी का मुकाबला होता है और 2018 से तो राजस्थान रॉयल्य ने मुंबई इंडियंस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है.

दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दोनों ही टीम ने 11-11 मैच जीते हैं. 2018 से हुए 6 मैच में मुंबई इंडियंस मात्र एक ही मुकाबला जीत पाई है और राजस्थान रॉयल्स ने पांच मैच अपने नाम किए हैं.

टीमें:

मुंबई इंडियंस:क्विंटन डी कॉक (w), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

राजस्थान रॉयल्स:जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन (w / c), शिवम दूबे, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान

Last Updated : Apr 29, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details