दिल्ली

delhi

पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल से कुछ सीखने की जरूरत, नहीं तो खत्म हो जाएगा करियर...!

By

Published : Apr 6, 2023, 1:53 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए दोनों मैचों में फ्लॉप होने वाले पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी को देखकर टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने पृथ्वी शॉ को अपने साथी शुभमन गिल से कुछ न कुछ सीखने की सलाह दी है, ताकि वह टीम इंडिया में शामिल हो सकें....

Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ

नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी की चर्चा जोर-शोर तरीके से हो रही है. एक ओर जहां पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए खेलते हुए शुरुआती दो मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, तो वहीं शुभमन गिल ने उनसे बेहतर बल्लेबाजी की है. ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल अपने इसी तरह के प्रदर्शन से टीम इंडिया के तीनों फॉरमेट में ओपनर के रूप में खेलने का स्थान पक्का कर चुके हैं, तो वहीं पृथ्वी शॉ अभी भी संघर्ष करने के साथ साथ विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं.

इसलिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी ने एक वेबसाइट में चर्चा के दौरान शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पर चर्चा की और उम्मीद जतायी कि पृथ्वी अपने साथी शुभमन से कुछ न कुछ जरूर सीखेंगे व आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी ने अबकी बार यह उम्मीद जताई है कि पृथ्वी शॉ अपना फोकस सुधारेंगे व आईपीएल में मिले इस मौके को शुभमन की ही तरह भुनाएंगे. नहीं तो करियर पर सवालिया निशान लगने लगेगा और हो सकता है कि अगले सीजन में उनको टीम से भी बाहर होना पड़े.

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल

आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने इस बात पर चर्चा की कि पृथ्वी शॉ और शुभमन टीम इंडिया की अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम में साथ साथ खेले थे और शुभमन गिल के पहले पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिला, लेकिन वह अपने इस मौके को लंबे समय तक भुना नहीं पाए, जबकि उनके काफी दिनों के बाद टीम में शामिल हुए शुभमन गिल ने टेस्ट टीम के साथ-साथ वनडे और टी-20 मैचों में भी अपना स्थान पक्का करने की कोशिश की है और सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल का रिकॉर्ड

इसके साथ साथ आईपीएल 2023 के इस सीजन में भी शुभमन गिल पृथ्वी शॉ से आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं. पृथ्वी शाह ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले गए अभी तक खेले गए 2 मैचों में कुल 14 गेंदों का सामना किया है और मात्र 19 रन बनाए हैं. इस दौरान वह केवल 3 चौके लगाने में सफल रहे हैं. इस तरह से देखा जाए तो पहले दो मैचों में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. वहीं अगर शुभमन गिल को देखा जाए तो उन्होंने 2 मैचों में कुल 77 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने ये 77 रन केवल 49 गेंदों पर 157.14 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान गिल ने 3 छक्के और 9 चौके भी लगाए हैं. इसके अलावा ओवर ऑल प्रदर्शन में भी वह गिल से काफी पिछड़ते जा रहे हैं.

संबंधित खबरें..Ajit Agarkar On IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट में आए अजित आगरकर, दिया चौकाने वाला बयान

इसीलिए जब इन दोनों युवा ओपनर बल्लेबाजों की आपस में तुलना हो रही है तो दिख रहा है कि एक ओर जहां अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से गिल टीम इंडिया में सभी फॉर्मेट के रूप में स्थापित होते जा रहे हैं. वहीं पृथ्वी शॉ टीम से बाहर होने पर दोबारा टीम में जगह बनाने में असफल साबित हो रहे हैं. इसके अलावा एक और विवाद में में भी फंसे हैं, जिसमें सपना गिल ने उनके खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट में भी केस दर्ज कर दिया है.

संबंधित खबरें..Prithvi Shaw Sapna Gill Row : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के खिलाफ केस, सपना गिल से हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details