दिल्ली

delhi

Shubman Gill Troll : विराट कोहली के फैंस का फूटा गुस्सा, शुभमगन गिल को किया ट्रोल

By

Published : May 22, 2023, 7:40 PM IST

Updated : May 22, 2023, 7:49 PM IST

Virat Kohli fans troll Shubman Gill : शुभमन गिल की शतकीय पारी के चलते गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया. यह बात आरसीबी और विराट कोहली के फैंस को रास नहीं आई. फिर फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभमन की क्लास लगा दी.

Shubman Gill Troll
शुभमन गिल

नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील जमकर ट्रोल हो रहे हैं. शुभमन गिल के नाबाद शतक से उनकी टीम गुजरात तो जीत गई. लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 से बाहर हो गई. शुभमन ने इस मैच में 52 गेंदों पर शानदार 104 रनों की नाबाद पारी खेली और आरसीबी को 5 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया. इसके चलते विराट कोहली की नाबाद 101 रनों की पारी पर पानी फिर गया और यह बात विराट कोहली के फैंस को रास नहीं आई. गुस्साए आरसीबी प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील को ट्रोल कर दिया है.

गुजरात टाइटंस ने रविवार को आरसीबी पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर उसे टूनार्मेंट से बाहर कर दिया. आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर कोहली के फैंस ने अपना गुस्सा निकाला है. अब इंटरनेट पर शुभमन गिल के साथ उनकी बहन शाहनील को भी धमकियां मिल रही हैं. क्योंकि शाहनील गिल ने आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मैच की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इन फोटो में स्टेडियम में बैठीं शाहनील भाई शुभमन गिल का शतक पूरा होने पर खुश होते हुए नजर आ रही थीं. यह सभी फोटो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की हैं. इसके साथ ही कैप्शन में शाहनील ने लिखा है कि 'सबसे भव्य लोगों के साथ बिताया गया एक अविश्वसनीय दिन'.

शाहनील के इस पोस्ट के बाद विराट कोहली के फैंस भड़क उठे. उन्होंने शुभमन गिल के साथ उनकी बहन शाहनील के लिए अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दी. गिल और उनकी बहन को निशाना बनाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियों के जवाब में कई प्रशंसकों ने हालांकि नाराजगी जताई. गिल के फैंस ने इस दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा कि 'शुभमन गिल और उनकी बहन के लिए आज के ट्वीट्स को देखें. इसी के चलते जब कोहली-अनुष्का ने वामिका को बलात्कार की धमकी देने वाले 'आईआईटी स्नातक' को माफ कर दिया था तो मुझे बहुत बुरा लगा.

फैंस ने किया शुभमन गिल के ट्रोलर्स का विरोध

इनमें से कुछ लोगों को सलाखों के पीछे होना चाहिए'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि कोहली के कुछ फैंस गिल और उनके परिवार को गाली दे रहे हैं. इसी नकारात्मक ऊर्जा के चलते किंग कोहली नहीं जीत पा रहे हैं. गिल भविष्य के सुपरस्टार हैं. सहमत हो या फिर रोना बंद करो. इस तरह से सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और विराट कोहली के फैंस के बीच बहस छिड़ गई.

शुभमन गिल के ट्रोल होने पर फैंस ने किया बचाव

पढ़ें-Mumbai Indians : आरसीबी के IPL से बाहर होने पर झूमें मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स, देखें Video

(आईएएनएस)

Last Updated : May 22, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details