दिल्ली

delhi

RR vs SRH Match Preview : राजस्थान रॉयल्स की सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत आज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

By

Published : May 7, 2023, 5:11 PM IST

Updated : May 7, 2023, 5:29 PM IST

IPL 2023 52th Match Preview : आईपीएल के 52वें मैच में इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं. आज का यह मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स अपनी घर में मिली पिछली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी.

Sanju Samson and Aiden Markram
संजू सैमसन और एडेन मार्करम

नई दिल्ली : IPL 2023 के 16वें सीजन का 52वां मैच रविवार 7 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आज के मैच में दोनों टीमों के बी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. पिछले मैच में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने एडेन मार्करम की सनराईजर्स को उसके होमग्राउंड में हराया था. अब SRH उसी हार का बदला लेना चाहेगी. संजू समैसन की टीम अबतक खेले गए अपने 10 मैचों में से 5 जीत के साथ अंक तालिका में 4 नंबर पर है. SRH ने इस लीग में अभीतक 9 मैच खेले हैं. इनमें से 3 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 10 नंबर पर है.

इस टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार मिली. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 5 रनों से शिकस्त मिली. राजस्थान और सनराइजर्स दोनों टीमें अपने पिछले मैच हार चुकी हैं और आज के मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा जोर आजमाएंगी. इससे पहले मैच में राजस्थान टीम ने सनराइजर्स को उसके घरेलू मैदान में हराया था. अब इस मैच को सनराइजर्स अपने नाम करने मैदान में उतरेगी. इसलिए आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.

ये खिलाड़ी रहेंगे आकर्षण का केंद्र
आज के मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नगाहें रहने वाली हैं. इनमें राजस्थान रॉयल्स के सलामी बैट्समैन जोस बटलर ने अबतक खेले गए 10 मैचों में 279 रन बनाए हैं. अब आज के मुकाबले में भी टीम बटलर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करती है. राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अभी तक इस लीग में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रर्दशन किया है. उन्होंने अबतक 13 विकेट झटके हैं. राजस्थान के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 10 मैचों में 442 रन बनाए हैं. इसके साथ यशस्वी अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बन गए हैं. इस सीजन में हेनरिक क्लासेन ने 6 पारियों में 189 रन स्कोर किए हैं. हेनरिक भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 47 के एवरेज से रन बनाए हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम अबतक खेले गए मैचों में 173 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया है. मयंक मारकंडे सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए अभी तक कुल 11 विकेट झटक चुके हैं.

पढ़ें-Philip Salt IPL 2023 : दिल्ली को जीत दिलाने के बाद बोले फिलिप सॉल्ट, फॉर्म में लौट रही टीम

(आईएएनएस)

Last Updated :May 7, 2023, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details