दिल्ली

delhi

IPL 2022: बेटे अर्जुन की हिम्मत बढ़ाने के लिए तेंदुलकर ने कही यह अहम बात

By

Published : May 25, 2022, 4:39 PM IST

Updated : May 25, 2022, 4:44 PM IST

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. ऐसे में अब पूरे 28 मैच के बाद भी अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2022 में एमआई के पूरे स्क्वॉड में सिर्फ 22 खिलाड़ी थे. ऐसे में तेंदुलकर ने अपने बेटे के लिए एक अहम बात कही है.

Sachin Tendulkar Tells Son Arjun  Sachin Tendulkar  Arjun Tendulkar  Working Hard  Arjun Tendulkar IPL  Arjun Tendulkar MI  Arjun Tendulkar Mumbai Indians  IPL 2022  अर्जुन तेंदुलकर  सचिन तेंदुलकर  आईपीएल प्लेयर अर्जुन तेंदुलकर  खेल समाचार  आईपीएल 2022
Sachin-Tendulkar Tells Son Arjun

हैदराबाद:क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग के दो सत्र में मुंबई इंडियंस के 28 मैच के दौरान एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अब टूर्नामेंट में सफर खत्म होने के बाद सचिन ने अपने बेटे से कहा, उनके लिए राह चुनौतीपूर्ण होने वाली है. उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी. मुंबई से जुड़े हुए तेंदुलकर ने साथ ही स्पष्ट किया कि वह चयन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते.

बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर को पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. लेकिन इस लुभावनी लीग के दो सत्र में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. सचिन तेंदुलकर से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस साल अर्जुन को खेलते हुए देखना पसंद करते तो उन्होंने शो 'सैचइनसाइट' पर कहा, यह अलग सवाल है. मैं क्या सोच रहा हूं या मैं क्या महसूस कर रहा हूं यह महत्वपूर्ण नहीं है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए सत्र खत्म हो चुका है.

यह भी पढ़ें:मेरा नाम हमेशा बिकता है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है : हार्दिक पांड्या

कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले तेंदुलकर ने कहा, अर्जुन के साथ हमेशा मेरी यही बात होती है कि डगर चुनौतीपूर्ण होगी, यह मुश्किल होगी. तुमने क्रिकेट खेलना शुरू किया. क्योंकि तुम्हें क्रिकेट से प्यार है, ऐसा करना जारी रखो. कड़ी मेहनत जारी रखो और नतीजे मिलेंगे. अगर हम चयन के बारे में बात करते हैं तो मैं कभी स्वयं को चयन में शामिल नहीं करता. मैं ये सारी चीजें टीम प्रबंधन पर छोड़ देता हूं, क्योंकि मैंने हमेशा ऐसे ही काम किया है.

Last Updated : May 25, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details