दिल्ली

delhi

IPL 2022: RCB और CSK के बीच आज कांटे की टक्कर

By

Published : May 3, 2022, 11:55 PM IST

आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 4 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई और बैंगलोर आईपीएल की दो हाई-प्रोफाइल टीमें हैं. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है. इस सीजन में जब दोनों टीमों की पहली बार भिड़ंत हुई थी, तब जडेजा इस टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में चेन्नई ने उस मैच को 23 रन से अपने नाम किया था.

रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर  Chennai Super Kings  चेन्नई सुपर किंग्स  IPL 2022  IPL Latest News  Cricket News  RCB vs CSK Match Preview  ipl Match Preview  Sports news  Match Preview
Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings, 49th Match

पुणे:चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कमजोर गेंदबाजी में और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी लचर बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. जब खराब फॉर्म से जूझ रही दो दिग्गज टीमें आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में बुधवार को आमने-सामने होंगी. चेन्नई की टीम नौ में से तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है, जबकि बैंगलोर की टीम 10 में से पांच जीत दर्जकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए चेन्नई के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा. वहीं बैंगलोर को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए 1 जीत की दरकार है.

क्रिकेट में दो मजबूत और फॉर्म में चल रही टीमों का मुकाबला रोचक रहता है. लेकिन जब ऐसे दो दिग्गज सामने हैं, जिनकी कमजोर कड़ियां जगजाहिर है तो मुकाबला और दिलचस्प रहेगा. अब तक दस मैचों में आरसीबी के लिए छह ही अर्धशतक बन सके हैं, जिनमें से दो कप्तान फाफ डु प्लेसी ने बनाए हैं. इससे साबित होता है कि उसकी बल्लेबाजी किस स्तर की रही है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: अहमदाबाद में होगा आईपीएल का फाइनल, महिला टी-20 चैलेंज पुणे में खेला जाएगा

अभी तक चेन्नई ने नौ मैच खेले

वहीं, चेन्नई ने अभी तक नौ मैच खेले हैं और उसके किसी भी गेंदबाज की किफायत दर 7.50 प्रति ओवर से कम नहीं रही है. महेश तीक्षणा ने 7.54 की औसत से गेंदबाजी की है. जबकि ड्वेन ब्रावो और मुकेश चौधरी का औसत क्रमश: 8.73 और 9.82 रहा है. पिछले मैच में विराट कोहली के अर्धशतक के बाद यह मैच और रोमांचक होगा. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कमान फिर संभालने के बाद जीत दर्ज की है तो यह भी देखना होगा कि क्या वह जीत की लय कायम रख पाते हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को फिर कमान सौंपी गई, जिसके बाद सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. हैदराबाद के नौ मैचों में छह अंक हैं.

यह भी पढ़ें:निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज टीम के वनडे और टी-20 के कप्तान

आरसीबी के नौ मैचों में दस अंक है और वह पांचवें स्थान पर है. हालांकि, उसे लगातार तीन मैचों में पराजय झेलनी पड़ी. आरसीबी ने सत्र का न्यूनतम स्कोर 68 रन अपने नाम किया और एक अन्य मैच में 145 रन के आसान लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोहली ने 53 गेंद में 58 रन बनाए. लेकिन उनकी टीम 170 रन ही बना सकी जो बल्लेबाजों की मददगार पिच पर कम स्कोर था.

कोहली ने दस मैचों में 186 रन बनाए

विराट कोहली ने दस मैचों में 186 और डु प्लेसी ने नौ मैचों में 278 रन बनाए हैं. दोनों हालांकि अपने चिर-परिचित फॉर्म में नहीं हैं. कोहली ने 58 रन बनाने में करीब नौ ओवर लिए, जिससे उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. दिनेश कार्तिक (दस मैचों में 218 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (सात मैचों में 157 रन) को और प्रयास करने होंगे. अब उनका सामना कमजोर गेंदबाजी आक्रमण से है. चेन्नई के चौधरी या सिमरजीत सिंह के पास अनुभव नहीं है तो अनुभवी जडेजा बहुत खराब दौर से जूझ रहे हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

चेन्नई सुपर किंग्स:

महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे , ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details