दिल्ली

delhi

Tim David Six In MI vs RR : सिक्सर किंग टिम डेविड ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल, मास्टर ब्लास्टर का रिएक्शन वायरल

By

Published : May 1, 2023, 12:58 PM IST

Updated : May 1, 2023, 1:17 PM IST

Sachin Tendulkar Reaction On Tim David Six : आईपीएल का 1000वां मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जिताने में टिम डेविड ने अहम भूमिका निभाई. उनका प्रदर्शन देख सचिन तेंदुलकर खुद को रोक नहीं पाए और जीते के बाद सचिन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Sachin Tendulkar  Tim David
सचिन तेंदुलकर और टिम डेविड

नई दिल्ली : IPL के 1000वें और इस सीजन के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. मुंबई टीम के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को अपने नाम कर कप्तान रोहित शर्मा को उनके बर्थडे सबसे खास गिफ्ट दिया है. मुंबई की जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड ने अपने बेरतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर सहित सभी को अपना दीवाना बना दिया. टिम डेविड मैच के लास्ट ओवर में एक के बाद एक हिट लगाकर खूब वाहवाही लूट रहे हैं. उनकी आतिशी बल्लेबाजी मुंबई फ्रैंचाइजी को जिताने में सफल हुई.

टिम डेविड ने आईपीएल के 42 मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 321.42 के स्ट्राइक रेट से 14 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. मैच के लास्ट ओवर में दूसरी गेंद पर टिम डेविड द्वारा मारा गया छक्का चर्चा का विषय बन गया है, जब टिम डेविड ने जेसन होल्डर की गेंद पर 84 मीटर लंबा सिक्स लगाया तो वानखेड़े स्टेडियम के डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर खुशी से झूम पड़े. सचिन तेंदुलकर का यह रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

टिम डेविड ने लास्ट ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर मुंबई इंडियंस को जिताया. उनके इस प्रदर्शन ने सचिन तेंदुलकर का दिल जीत लिया. मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने टिम डेविड को खुशी से गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. आईपीएल ऑक्शन 2022 में टिम डेविड को मुंबई फ्रैंचाइजी ने 8.25 करोड़ रुपयों में खरीदा था. दाएं हाथ के बल्लेबाज टिम डेविड 6 नंबर पर क्रीज पर आए और मैच के लास्ट में लगातार तीन सिक्स मारकर पूरा पासा ही पलट दिया. स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक टिम डेविड के प्रदर्शन काफी खुश नजर आ रहे थे. रोहित शर्मा ने टिम डेविड की तुलना कीरोन पोलार्ड से करते हुए कहा कि 'पिछले सीजन के मेन ऑलराउंडर्स रहे पोलार्ड भी इसी तरह डेथ ओवर्स टीम को जीत दिलाते थे. अब उनकी जगह टिम डेविड ने ली है.

पढे़ं-MI vs RR IPL 2023 LIVE : मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को दिया बर्थडे गिफ्ट, राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से दी मात

Last Updated : May 1, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details