दिल्ली

delhi

नोर्टजे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार, रबाडा ने शुरू किया अभ्यास

By

Published : Apr 15, 2021, 10:20 AM IST

ऐसी खबरें थी कि नोर्टजे पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत पॉजिटिव पाए गए सभी खिलाड़ियों की दोबारा जांच कराई जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पहली रिपोर्ट अलग नहीं थी.

delhi capitals
delhi capitals

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्टजे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम का दूसरा आईपीएल मैच नहीं खेल सकेंगे जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट अभी आई नहीं है.

दिल्ली टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि कगिसो रबाडा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह टीम के साथ अभ्यास में जुड़ गए हैं.

ऐसी खबरें थी कि नोर्टजे पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत पॉजिटिव पाए गए सभी खिलाड़ियों की दोबारा जांच कराई जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पहली रिपोर्ट अलग नहीं थी.

नोर्टजे और रबाडा छह अप्रैल को साथ में मुंबई पहुंचे थे. उन्हें सात दिन के कड़े पृथकवास और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद दूसरे मैच से खेलना था. ऐसी संभावना हैकि रबाडा अगला मैच खेलेंगे क्योंकि दिल्ली टीम ने उनके पहले अभ्यास सत्र की तस्वीर ट्वीट की है.

टीम के एक सूत्र ने बताया, "इस समय हमें सिर्फ इतना पता है कि नोर्टजे की रिपोर्ट का इंतजार है क्योंकि वह पृथकवास में है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं."

दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, COVID-19 पॉजिटिव पाए गए एनरिच नोर्टजे

ऐसी खबरें हैं कि टीमें आधिकारिक बयान जारी करने से पहले दूसरी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतिश राणा को शिविर में जुड़ने के बाद पॉजिटिव पाया गया था लेकिन उनकी अगली रिपोर्ट नेगेटिव आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details