दिल्ली

delhi

ENG vs NZ Test Reaction : न्यूजीलैंड की जीत के मुरीद हुए दिग्गज, जानें क्रिकेटरों ने क्या कहा

By

Published : Feb 28, 2023, 2:24 PM IST

New Zealand beat England : टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ न्यजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के लिए दिग्गज क्रिकेटर शुभकामनाएं दे रहे है. सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंदाज में न्यूजीलैंड की तारीफ की है.

New Zealand Team Virender Sehwag
न्यूजीलैंड टीम वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली :इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर 1 रन से जीत दर्ज की है. इसके लिए न्यूजीलैंड टीम को दिग्गज क्रिकेटर शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक सहित कई खिलाड़ियों सोशल मीडिया पर ट्वीट करके न्यूजीलैंड टीम की तारीफ की है. कीवी टीम ने सबसे कम अंतर से यह मैच जीतकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच का यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. सबसे खास बात यह है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में फॉलोऑन के बाद जीत हासिल की है.

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर ट्वीट की झड़ लग गई है. न्यूजीलैंड की शानदार परफॉर्मेंस पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन सहित कई खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. जिसमें लिखा गया है कि 'क्रिकेट का टेस्ट फॉर्मेट ही सबसे अच्छा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा है. फॉलोऑन करते हुए न्यूजीलैंड की शानदार जीत'.

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड टीम की जीत पर लगातार तीन ट्वीट करके कीवी टीम की तारीफ की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'वाह क्या टेस्ट मैच था'. इनके अलावा टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने भी ट्वीट किया है. कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह मैच बहुत ही शानदार रहा. मुकाबला खत्म होने के बाद कीवी टीम के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई.'

पूर्व न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने ट्वीट करके लिए है कि 'टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की क्या जीत रही.' पूर्व इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि 'यह क्रिकेट करियर का अतुलनीय खेल रहा, क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप फिर से चमक उठा है.'

पढ़ें-Test Match Won After Follow On : फॉलोआन के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली चौथी टीम बनी न्यूजीलैंड, जानें इसके पहले के 3 रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details