दिल्ली

delhi

WTC Final से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान हुए चोटिल

By

Published : Jun 6, 2023, 6:35 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. नेट्स पर प्रैक्टिस करने के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने बीच में ही अपने अभ्यास सत्र को छोड़ दिया.

rohit sharma
रोहित शर्मा

लंदन : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए यह एक बुरी खबर साबित हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास-सत्र के दौरान खुद को चोटिल करा बैठे हैं. बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार 7 जून से WTC फाइनल खेलना है. इससे महज एक दिन पहले कप्तान का चोटिल होना एक बड़ा झटका है. हालांकि रोहित की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी जानकारी नहीं है.

कप्तान रोहित शर्मा के अभ्यास-सत्र में चोटिल होने की खबर को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा अभ्यास-सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं. नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय कप्तान रोहित अपने दाहिने हाथ के अंगूठे को चोटिल करा बैठे हैं. जिसके बाद वो अभ्यास-सत्र को बीच में ही छोड़कर वापस पवैलियन लौट गए और फिर उन्होंने नेट्स पर भी बल्लेबाजी नहीं की.

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब है. चोट के कारण भारत के 4 मुख्य खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं इसलिए टीम से बाहर हैं. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर सड़क हादसे में घायल होने के बाद अपनी चोट से उबर रहे हैं. श्रेयस अय्यर भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. वहीं आईपीएल के एक मैच में केएल राहुल अपनी जांघ में चोट लगवा बैठे थे जिसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई है.

WTC फाइनल से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details