दिल्ली

delhi

Dhoni On This Day : धोनी की कप्तानी में भारत को मिली थी सफलता, 15 साल बाद जीता था एशिया कप

By

Published : Jun 24, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 1:04 PM IST

India Won Asia Cup 2010 On This Day 24 June : एमएस धोनी की कप्तानी में आज के दिन 24 जून को टीम इंडिया ने 15 साल के सूखे को खत्म किया था. भारत ने एशिया कप 2010 का खिताब 24 जून को अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर धोनी और गौतम गंभीर ने खूब वाहवाही लूटी थी.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन 24 जून साल 2010 के बाद यादगार और बेहद खास बन गया है. आज से 13 साल पहले 24 जून को टीम इंडिया एशिया कप 2010 में चैंपियन बनी थी. उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 15 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया था और एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. 2010 में इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 81 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इंडिया टीम को यह ट्रॉफी दिलाने में कप्तान धोनी ने अहम भूमिका निभाई थी.

एशिया कप फाइनल में चमके दिनेश कार्तिक
15 साल बाद एशिया कप 2010 की जीत में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी सितारे बनकर उभरे थे. इस एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका ने की थी. श्रीलंका के दांबुला में खेले गए एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 84 गेंद खेलते हुए सबसे ज्यादा 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके लिए दिनेश कार्तिक को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए थे. वहीं, गौतम गंभीर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे और प्रवीण कुमार, जहीर, नेहरा ने टूर्नामेंट में 6-6 विकेट चटकाए थे.

एशिया कप 2010 में सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 24, 2023, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details