दिल्ली

delhi

World Test Championship 2023: 7 जून को खेला जाएगा फाइनल, ऑस्ट्रेलिया V/s भारत की हो सकती है भिड़ंत

By

Published : Feb 8, 2023, 5:39 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 की तारीख का ऐलान हो चुका है. 7 से 11 जून तक फाइनल ओवल मैदान पर खेला जाएगा. जबकि आईसीसी ने 12 जून का दिन रिजर्व रखा है. पिछले फाइनल में बारिश ने कई दिक्कतें बढ़ाई थी.

ICC World Test Championship 2023
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

नई दिल्लीःअंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 की तारीख की घोषणा कर दी है. इस साल द ओवल मैदान पर WTC 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इसके अलावा फाइनल मैच के लिए 12 जून का दिन रिजर्व रखा गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फर्स्ट सीजन का फाइनल मैच साउथेम्प्टन (इंग्लैंड) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट के हराया था.

हालांकि, आंकड़े कहते हैं कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. मौजूदा विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्‍ट्रेलिया 75.56 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है. जबकि, भारत 58.93 प्रतिशत के साथ दूसरे स्‍थान पर बना हुआ है. वहीं, अब 9 फरवरी से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दोनों टीमों के लिए महत्‍वपूर्ण बन गई है. अगर भारत को चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो सीरीज को 3-1 से जीतना जरूरी है. नहीं तो भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे टीमों के हार जीत पर निर्भर होना पड़ेगा.

वहीं, श्रीलंका 53.33 प्रतिशत के साथ तीसरे और साउथ अफ्रीका 48.72 प्रतिशत के साथ चौथे स्‍थान पर बना हुआ है. वहीं, 28 फरवरी से साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रहे हैं. जबकि, 9 मार्च से न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) - नागपुर, 9-13 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) - दिल्ली, 17-21 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) - धर्मशाला, 1-5 मार्च
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) - अहमदाबाद, 9-13 मार्च
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट) - सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका, 28 फरवरी-4 मार्च
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज (दूसरा टेस्ट) - जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 8-12 मार्च
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पहला टेस्ट) - क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड, 9-13 मार्च
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट) - वेलिंगटन, न्यूजीलैंड, 17-21 मार्च

ये भी पढ़ेंःICC Rankings: हार्दिक पांड्या की ICC रैंकिंग में बड़ी छलांग, शुभमन गिल को भी फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details