दिल्ली

delhi

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस पर लोगों ने मीम से लूटे मजे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 12:34 PM IST

श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. क्योंकि न्यूजीलैंड ने सिर्फ श्रीलंका को हराया ही नहीं बल्कि अच्छी रन रेट से मात्र 23 ओवर में मैच भी जीता. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई. (Cricket world cup 2023, top meme for pakistan cricket team)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया है. विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के पास सेमीफाइल में पहुंचने की उम्मीद थी. पाकिस्तान के पास एक रास्ता यही था कि श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में श्रीलंका जीत जाए और फिर पाकिस्तान इंग्लैंड से अपने आखिरी मैच में जीत जाए. लेकिन उल्टा न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 23 ओवर में मैच जीतकर धूल चटा दी. इसके बाद पाकिस्तान का विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना मात्र सपना ही रह गया है.

पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए या तो इंग्लैंड को 275 रन से हराना होगा. या फिर इंग्लैंड के दिए हुए लक्ष्य को मात्र 2.3 ओवर में हासिल करना होगा. जिसमें दूसरा तो बिल्कुल मुमकिन नहीं है. न्यूजीलैंड की जीत के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मीम के जरिए काफी मजे ले लिए.

वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस पर मजे लेते हुए कहा कि 'पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और रन बनाने चाहिए, फिर इंग्लैंड की टीम को टाइम आउट होने तक ड्रेसिंग रुम में बंद कर देना चाहिए

एक दूसरे एक्स यूजर ने लिखा है कि अंत में पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट के लिए क्वालिफाई कर गई है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तान को कराची एयरपोर्ट का नाम बदलकर सेमीफाइनल कर देना चाहिए.

एक यूजर ने पाकिस्तान टीम पर हंसते हुए एक स्कोर कार्ड शेयर किया है. उसमें दिखाया है कि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में ऐसा प्रदर्शन करेगा. स्कोर कार्ड के मुताबिक बाबर आजम दोहरा शतक बनाएंगे. फखर जमान 57 गेंदों में 138 रन बनाएंगे. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 420 रन बनाएगा. उसके बाद इंग्लैंड 69 रन पर ऑलआउट हो जाएगी. जिसमें शाहिन आफरीदी 7 विकेट हासिल करेंगे.

एक यूजर ने न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड शेयर करते हुए बाबर आजम को सपना टूटा गाना गाते हुए दिखाया है.

यह भू पढ़ें : 'दादा' के बाद मोहम्मद शमी के लिए धड़का इस साउथ एक्ट्रेस का दिल, खुलेआम भेजा स्टार क्रिकेटर को शादी का प्रपोजल
Last Updated :Nov 10, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details