ETV Bharat / entertainment

'दादा' के बाद मोहम्मद शमी के लिए धड़का इस साउथ एक्ट्रेस का दिल, खुलेआम भेजा स्टार क्रिकेटर को शादी का प्रपोजल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 10:47 PM IST

World Cup 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी से मोहम्मद शमी ने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो शमी पर अपना दिल हार बैठी हैं. और उन्होंने स्टार क्रिकेटर को खुलेआम शादी का प्रपोजल भेज दिया है. जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है. जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस और मोहम्मद शमी का इस पर क्या रिएक्शन आया है...

Payal Ghosh-Mohammed Shami
पायल घोष-मोहम्मद शमी

कोलकाता: एंटरटेनमेंट की दुनिया से इंडियन क्रिकेट का पुराना नाता रहा है. एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की शादी दसवें इंडियन कैप्टन मंसूर अली खान पटौदी से हुई थी. यही चलन आज भी चल रहा है, और विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह-हेजल कीच, हरभजन सिंह-गीता बसरा, हार्दिक पंड्या-नताश स्टेनकोविक, केएल राहुल-अथिया शेट्टी, जहीर खान-सागरिका घाटगे आदि कपल इसके उदाहरण हैं.

  • #Shami Tum apna English sudharlo, I’m ready to marry you 🤣🤣

    — Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बंगाली एक्ट्रेस ने शमी को खुलेआम भेजा प्रपोजल
अब हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से ये बात सामने आई है कि बंगाली एक्ट्रेस पायल घोष ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शादी का प्रपोजल भेजा है. एक्ट्रेस ने बिना किसी हिचकिचाहट के सीधे सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का इजहार कर दिया. उन्होंने सीधे तौर पर शमी को शादी का प्रपोजल देते हुए लिखा, 'शमी, तुम अपनी अंग्रेजी सुधारो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं'. पायल ने जैसे ही एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर ये पोस्ट किया सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने उनके खेल को देखकर कहा है वे उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. लेकिन इस पोस्ट को देखने के बाद भी मोहम्मद शमी चुप हैं. वह सोशल मीडिया पर कम ही आते हैं.

सौरव गांगुली ने से करना चाहती थी शादी
जब ईटीवी भारत ने इस मामले पर जानकारी के लिए उनसे संपर्क किया, एक्ट्रेस को यह मामने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई. उन्होंने बताया कि बचपन में वह भी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से शादी करने की ठान चुकी थीं. उन्होंने सौरव गांगुली के प्रति अपने प्यार के बारे में भी खुलकर बताया. उन्होंने कहा, 'मैं सौरव गांगुली की बड़ी फैन रही हूं. वह कोलकाता के राजकुमार हैं. जब मैं छोटी थी तब मैंने कहा था कि मैं गांगुली से शादी करूंगी. जब मैं बहुत छोटी थी, तब सौरव गांगुली ने शादी कर ली थी जिसके बाद मैं बहुत रोई थी. क्रिकेट में मेरा पहला क्रश सौरव गांगुली थे, और अब मुझे शमी के खेल से प्यार हो गया है'.

आपको बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां और उनके बीच तलाक का मामला फिलहाल विचाराधीन है. शमी ने 2014 में चीयरलीडर हसीन से शादी की. अगले साल उनके घर एक बच्ची का जन्म हुआ. लेकिन, इसके बाद से शमी और हसीन के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

पायल घोष ने ज्यादातर साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया है, वह अभी तक बंगाली फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे बंगाल में ऐसा रोल चाहिए, जिसके लिए मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. मुझे बस एक अच्छा रोल चाहिए'. उनकी अपकमिंग फिल्म 'फायर ऑफ लव रेड' जल्द ही रिलीज हो रही है. उन्होंने 'प्रायनम', 'वर्षादारे', 'उसरावेल्ली', 'मिस्टर रास्कल', 'पटेल की पंजाबी शादी' में काम किया है. वहीं, शमी सिर्फ चार मैचों में 16 विकेट लेकर विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.