दिल्ली

delhi

ICC ODI World Cup 2023 Trophy: रामोजी फिल्म सिटी में धूम-धाम के साथ प्रदर्शित की गई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, जानिए कैसा रहा कार्यक्रम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 8:26 PM IST

हैदराबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी में आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को धमाकेदार अंदाज में प्रदर्शित किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई. इस कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग दिल जश्न-जश्न बोले भी प्ले किया गया. ये कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला और काफी शानदार रहा.

World Cup 2023 Trophy
वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी

वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी

हैदराबाद:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार शाम को रामोजी समूह के कर्मचारियों के लिए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी को रामोजी फिल्म सिटी में प्रदर्शित किया. वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रदर्शन रामोजी फिल्म सिटी परिसर के कैरम गार्डन में किया गया. इस ट्रॉफी का अनावरण रामोजी फिल्म सिटी की प्रबंध निदेशक चे. विजयेश्वरी और इनाडु की निदेशक चे. सहरी ने किया. इस मौके पर इनाडु के प्रबंध निदेशक चे. किरण और ईटीवी सीईओ बापी निडु उपस्थित थे.

सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़
इस ट्रॉफी को देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा संख्या में जमा हुए. इस कार्यक्रम के दौरान फैंस टीम इंडिया को जमकर चेयर करते हुए नजर आए. जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी को रामोजी फिल्म सिटी में लाया गया तब लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. ट्रॉफी को 4 बजकर 50 मिनट पर अनकवर किया गया, जिसके बाद फैंस जमकर हूटिंग करते हुए नजर आए. इस दौरान रामोजी फिल्म सिटी में आतिशबाजी भी देखने को मिली और वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग दिल जश्न-जश्न बोले भी प्ले किया गया और सभी लोगों ने जमकर सेल्फी लीं.

इस मौके पर वेंकटेश्वर गारू ने बात करते हुए कहा कि, रामोजी फिल्म सिटी में ट्रॉफी को प्रदर्शित करने के लिए आईसीसी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने कपिल देव को 1983 और महेंद्र सिंह धोनी को 2011 वर्ल्ड कप देश को जीताने के लिए भी धन्यवाद कहा. इसके बाद उन्होंने अपने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि 1993 में उनकी बेटी ने उनसे कहा था कि वो आईसीसी ट्रॉफी के साथ तस्वीर लें. लेकिन वो तब ऐसा नहीं कर पाए आज उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ तस्वीर लेने का मौका मिला.

इस कार्यक्रम की शुरुआत में फैंस से भी सवाल-जवाब किए गए. इस दौरान फैंस की क्रिकेट नॉलेज को भी चैक किया गया और सभी ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के बारे में बात करते हुए उनके जीवन और वनडे वर्ल्ड कप में दिए गए उनके योगदान के बारे में बात की. कार्यक्रम का अंत सभी आतिथियों के ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाने के साथ हुआ.

ट्रॉफी की खासियत
इस मौके पर ट्रॉफी के बारे में भी बताया गया. आईसीसी वर्ल्ड कप की इस वर्तमान ट्रॉफी को 1999 में बनाया गया था. ये ट्रॉफी 60 सेमी ऊंची हैं. इसमें 3 चांद के स्तभ भी लगे हुए हैं, जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग को दर्शाते हैं. इस ट्रॉफी के उपर गोल्ब जैसी आकृति की एक गेंद भी लगी हुई हैं. इस ट्रॉफी का बजन 11 किलो हैं. इसकी कीमत की बात करें तो 40.000 पाउण्ड स्टर्लिंग से अधिक (30,85,320) हैं.

ये खबर भी पढ़ें :ICC Men's Cricket World Cup 2023 : रामोजी फिल्म सिटी में आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
Last Updated : Sep 20, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details