देहरादून के फैन हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीईओ रमन रहेजा देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. देहरादून में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीन मैच होने हैं. जिसमें क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. इन क्रिकेटरों को देखने के लिए राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा लग रहा है. जिसे देखकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा काफी उत्साहित हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीईओ रमन रहेजा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने देहरादून स्टेडियम के साथ ही यहां की मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की.
ईटीवी से बातचीत करते हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीईओ रमन रहेजा ने बताया रांची में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. अब देहरादून में लगातार तीन मैच होने हैं. उसके बाद जम्मू होते हुए सूरत में फाइनल मैच होने हैं. उन्होंने बताया जिस तरह से रांची से लीग की शुरुआत हुई थी उसके बाद सीरीज ने मोमेंटम बढ़ा है. देहरादून में बहुत ही बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिली है.
पढे़ं-लीजेंड्स लीग क्रिकेट: मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा देहरादून को करेंगे एक्सप्लोर, कहा- खिलाड़ी कभी रिटायर नहीं होता
ईटीवी से बातचीत करते हुए रमन रहेजा ने कहा देहरादून एक बेहतरीन लोकेशन है. देहरादून का स्टेडियम बहुत ही सुंदर बनाया हुआ है. उन्होंने कहा देहरादून क्रिकेट स्टेडियम के फील्ड में थोड़ा बहुत कमी जरूर है लेकिन उसके बावजूद भी खिलाड़ी यहां बहुत आनंद से खेल रहे हैं.
पढे़ं-LLC T-20 चैंपियनशिप: मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रनों से हराया, चैडविक से जड़ा शतक
लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीईओ रमन रहेजा ने बताया उन्हें बहुत कम शॉर्ट नोटिस में देहरादून का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मिला है. उसके बाद उन्होंने तमाम सारी व्यवस्थाएं यहां पर की है. उनकी कोशिश है कि वह लगातार उत्तराखंड में क्रिकेट लेकर आते रहे. उन्होंने बताया उनकी उत्तराखंड के खेल सचिव से बातचीत हुई है. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून के साथ-साथ हल्द्वानी में मौजूद क्रिकेट स्टेडियम के बारे में भी बात की. वह जल्द ही देहरादून के साथ ही अन्य लोकेशन पर भी क्रिकेट को लेकर विचार करेंगे. उन्होंने कहा देहरादून और उत्तराखंड इतनी अच्छी लोकेशन है कि वह यहां पर मैच कराने और यहां क्रिकेट को लाने के लिए वे अपनी जेब से पैसे लगाने तक के लिए तैयार हैं.