ETV Bharat / sports

LLC T-20 चैंपियनशिप: मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रनों से हराया, चैडविक से जड़ा शतक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 12:54 PM IST

Legends League Cricket T20 Tournament
लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट

Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रन से हरा दिया है. मैच में मणिपाल की तरफ से चैडविक वाल्टन ने शतक जड़ा. जबकि टीम के इरफान 3 विकेट झटककर मैच के हीरो रहे.

देहरादूनः लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट (LLC T-20) के तहत देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए पहले मैच में मणिपाल टाइगर्स के चैडविक वाल्टन के शानदार शतक के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 89 रनों से रहा दिया. मणिपाल टाइगर्स की 211 रनों की चुनौती को भीलवाड़ा किंग्स झेल नहीं पाई और 122 रन पर थम गई. दो मैचों में दो जीत दर्ज करने के बाद मणिपाल टाइगर्स अंक तालिका में शीर्ष पर है. जबकि भीलवाड़ा किंग्स की तीन मैचों में यह दूसरी हार है.

मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर मणिपाल टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. मणिपाल की तरफ से सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने दमदार शुरूआत की. दोनों ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए पहले पावरप्ले में बिना विकेट खोए मनिपाल टाइगर्स के लिए 59 रन बटोरे. उथप्पा 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन अगली ही गेंद पर जेसल करिया को कैच थमा बैठे. भीलवाड़ा की तरफ से गेंदबाज राहुल शर्मा को पहली सफलता मिली.

किंग्स को दिया 212 रनों का लक्ष्य: मैच में मणिपाल की तरफ से चैडविक वाल्टन ने 52 गेंदों पर शतक जड़ा. जबकि चैडविक के साथ साझेदारी कर रहे मसकदजा 37 रन बनाकर चोटिल हो गए. इसके बाद पारी के अंतिम ओवर में बल्लेबाज थिसारा परेरा 6 बनाकर विपक्षी कप्तान इरफान के हाथों कैच आउट हुए. इसी ओवर में बर्नवल ने वाल्टन को भी कैच आउट किया. ऐंजेलो परेरा 3 रन और कोलिन डी ग्रेंडहोम 1 रन पर नाबाद रहे. मणिपाल टाइगर्स ने 3 विकेट खोकर 211 रन बनाए और भीलवाड़ा को 212 रन का लक्ष्य दिया. भीलवाड़ा की तरफ से बर्नवाल ने 45 रन देकर 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में HIGH हुआ क्रिकेट फीवर, राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में लगा फैंस का जमावड़ा

खराब रही भीलवाड़ा की शुरुआत: वहीं, 221 रनों का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत निराशाजनक रही. पहले ही पावरप्ले में 36 रन के स्कोर पर लेंडल सिमंस (शून्य), सोलोमन मायर (3 रन) और तिलकरत्ने दिलशान (26 रन) आउट हुए. मणिपाल के बॉलर परविंदर अवाना ने अपने तेवर जारी रखते हुए रोबिन बिष्ट को 9 रन पर आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया. भीलवाड़ा की टीम 43 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी.

इरफान ने झटके 3 विकेट: इसके बाद नुकसान की भरपाई करते यूसुफ पठान और बर्नवाल ने 34 रनों की साझेदारी की. बालिंग अटैक पर लाये गये इरफान ने न केवल सझेदारी का अंत किया, बल्कि मिडल आर्डर में यूसुफ पठान (16 रन), बर्नवाल (16 रन) और इरफान पठान (5 रन) को आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद कप्तान हरभजन सिंह ने पारी का एकमात्र विकेट जेसल केरिया (2 रन) के रूप में लिया. नाबाद इकबाल अब्दुल्लाह (10 रन) और अनुरीत सिंह (18 रन) के साथ भीलवाड़ा किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई. मणिपाल की तरफ से इरफान ने 31 रन देकर 3 विकेट और परविंदर अवाना ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.