दिल्ली

delhi

IND vs ENG 1st T20: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

By

Published : Jul 7, 2022, 10:05 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 10:13 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है. यह मैच साउथैंप्टन के द एजेस बाउल मैदान पर हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

टी20 सीरीज  साउथैम्पटन  India Playing 11  England Playing 11  Sports News  Cricket News
टी20 सीरीज साउथैम्पटन India Playing 11 England Playing 11 Sports News Cricket News

साउथैम्पटन:मेजबान इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच आज (गुरुवार) से टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज हो चुका है. तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला आज साउथैंप्टन के द एजेस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया अब सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड से बदला लेना चाहेगी. टीम इंडिया की अगुवाई एक बार फिर रोहित शर्मा करते नजर आएंगे, जो कोविड के चलते टेस्ट मैच से बाहर थे और अब पूरी तरह फिट हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को होगा, जबकि शनिवार और रविवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 बर्मिंघम में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टी-20 मैच नॉटिंघम में आयोजित होगा. इसी साल टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इंग्लैंड भी उस खिताब का प्रबल दावेदार होगा. ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर इस सीरीज में देखने लायक होगी.

इंग्लैंड की टीम इस समय नए कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में मैदान पर है और वे पहली बार टी-20 सीरीज में मैकुलम की अगुवाई में खेलने उतरेंगे. टीम में जॉनी बेयरस्टो से लेकर जोस बटलर और जो रूट तक तमाम धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देंगे. इस सीरीज के नतीजे से काफी हद तक भारतीय टीम को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन):जेसन रॉय, जोस बटलर (w/c), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली और मैथ्यू पार्किंसन.

भारत (प्लेइंग इलेवन):रोहित शर्मा (सी), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

Last Updated : Jul 7, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details