दिल्ली

delhi

रोहित ने इस खास अंदाज में राइनोज के संरक्षण की अपील की

By

Published : Apr 10, 2021, 8:32 PM IST

रोहित ने ट्वीट किया, "कल जब मैं मैदान पर उतरा तो मेरे लिए ये एक मैच से अधिक था. क्रिकेट खेलना मेरा सपना था और दुनिया को बेहतर बनाने की दिशा में हम सभी को मदद करनी चाहिए."

Rohit Sharma bats for conservation of rhinos
Rohit Sharma bats for conservation of rhinos

चेन्नई: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उद्घाटन मैच में 'एक सींग वाले राइनो' के तस्वीरों वाले जूते पहनकर दुनिया से विलुप्ति होती इस प्रजाति के संरक्षण की अपील की.

रोहित ने इस आईपीएल में एक सींग वाले राइनो या भारतीय राइनो के संरक्षण के लिए आईपीएल के दौरान ये विशेष तरीका अपनाया है.

इस सलामी बल्लेबाज ने विशेष तरह के जूते पहने हुए थे जिसमें इस संकटग्रस्त प्रजाति की तस्वीरें बनी हुई थी.

मौजूदा चैंपियन मुंबई एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दो विकेट से हार गया था.

रोहित ने ट्वीट किया, "कल जब मैं मैदान पर उतरा तो मेरे लिए ये एक मैच से अधिक था. क्रिकेट खेलना मेरा सपना था और दुनिया को बेहतर बनाने की दिशा में हम सभी को मदद करनी चाहिए."

उन्होंने कहा, "ये विषय मेरे दिल के काफी करीब है और इसलिए ये मेरे लिए खास पल था. हर कदम मायने रखता है."

भारतीय राइनोज शिकार, पर्यावास के अभाव, आंतरिक प्रजनन और बीमारियों जैसे खतरों से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details