दिल्ली

delhi

रोच 250-300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं : वॉल्श

By

Published : Jul 26, 2020, 4:44 PM IST

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का मानना है कि केमार रोच टेस्ट में 300 विकेट लेने में सक्षम हैं.

Courtney Walsh
Courtney Walsh

मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए हैं और वो 26 साल बाद विंडीज के लिए टेस्ट में इतने विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच

वॉल्श ने कहा, "वहां तक पहुंचना उनके लिए शानदार उपलब्धि है. ये बताता है कि उनकी मेहनत और समर्पण काम कर गया. मुझे लगता है कि वो 250 और यहां तक की 300 विकेट लेने में भी सक्षम हैं."

उन्होंने कहा, "उनसे पीछे वेस हॉल है, वो बहुत बड़ी शख्सियत हैं. मैंने जब शुरू किया था तब सभी उन्हें 'द चीफ' कहते थे क्योंकि वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसलिए रोच के लिए इस सूची में शामिल होना बड़ी बात है."

200 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज

रोच ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए.

अपना 59वां टेस्ट मैच खेल रहे रोच ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में यह मुकाम काफी ज्यादा घर कर गया था. मैं कुछ रातें सोया नहीं. अब इस पड़ाव को पार करना मेरे लिए अच्छा है. देखता हूं कि मैं कितने विकेट ले पाता हूं, 300 विकेट अच्छे होंगे. मैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करूंगा. देखता हूं कि मैं कहां तक पहुंच सकता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details