दिल्ली

delhi

कैंटेबरी से ऑकलैंड आने के बाद अपनी मानसिकता पर काम किया : जैमिसन

By

Published : Feb 19, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:10 PM IST

काइल जैमिसन ने कहा है कि, 'मैं बहुत आक्रामक हूं. मुझे लगता है कि चीजें कई बार इस तरह से हो जाती थीं जिस तरह से मैं पसंद नहीं करता था. मेरे आस-पास नकारात्मकता फैली हुई थी और वह मेरे व्यवहार में आ रही थी.'

जैमिसन
जैमिसन

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने कहा है कि उन्होंने कैंटेबरी से ऑकलैंड आने के बाद अपनी मानसिकता पर काम किया है.

जैमिसन ने भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. छह फुट आठ इंच के इस गेंदबाज को अब भारत के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी कीवी टीम में चुना गया है.

काइल जैमिसन

एक वेबसाइट ने जैमिसन के हवाले से लिखा, "मैं अपने क्रिकेट को लेकर ऐसी स्थिति में था जहां मैं इसका लुत्फ नहीं उठा पा रहा था. मैं साथ ही अपने आप को भी कई बार पसंद नहीं करता था."

उन्होंने कहा, "यह बदलाव मुझे करना था. मैंने सोचा कि सबसे अहम है मेरा खुश रहना और मुझे अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना होगा और फिर इसके बाद से मुझे जहां ले जाएगा मैं जाऊंगा. इससे मुझे फायदा हुआ, मैं इस समय काफी खुश हूं."

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

जैमिसन ने माना कि वह खेलते हुए कई बार अपने आप पर ही शक करने लगते थे.

उन्होंने कहा, "मैं बहुत आक्रामक हूं. मुझे लगता है कि चीजें कई बार इस तरह से हो जाती थीं जिस तरह से मैं पसंद नहीं करता था. मेरे आस-पास नकारात्मकता फैली हुई थी और वह मेरे व्यवहार में आ रही थी. मैंने इस पर ध्यान दिया और अपने आप से कहा कि मैं मैदान पर खुश रहना चाहता हूं. मैं इस बात को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं हर दिन बेहतर बनूं."

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

जैमिसन ने कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड के क्रिकेट मेंटल स्कील्स कोच पीट सैनफोर्ड के साथ चार साल तक काम किया.

उन्होंने कहा, "मानसिकता आपके जीवन का अहम अंग है, सिर्फ क्रिकेटर के लिए नहीं सभी के लिए."

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details