दिल्ली

delhi

बुमराह नई गेंद संभालने और यॉर्कर करने को लेकर बेताब था : बांड

By

Published : Oct 7, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 6:04 AM IST

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने खुलासा किया कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नए जोश के साथ नयी गेंद थामी और अपनी चिरपरिचित यॉर्कर की क्योंकि वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अब तक के प्रदर्शन से खुश नहीं थे.

Shane Bond
Shane Bond

अबुधाबी : बुमराह शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने चार विकेट लिए और अपनी टीम की 57 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. ये पहला अवसर था जबकि इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज को नयी गेंद सौंपी गयी थी और उन्होंने निराश नहीं किया तथा 20 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है.

देखिए वीडियो

बांड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''जसप्रीत वास्तव में नई गेंद से गेंदबाजी करना चाहता था इसलिए रॉयल्स के खिलाफ मैच से एक दिन पहले इस पर चर्चा हुई. हमने निश्चित तौर पर उसका पावरप्ले के आखिर में रक्षात्मक रूप में उपयोग किया था.''

उन्होंने कहा, ''ये नया विकेट था और इस पर घास थी. हम जानते थे कि राजस्थान के मुख्य बल्लेबाज उसके शीर्ष क्रम में है और इसलिए हम उसे मौका देना चाहते थे। हम चाहते थे कि वह नयी गेंद संभाले और कुछ विकेट ले.''

जसप्रीत बुमराह

बांड ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी का अगुआ टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से नाखुश था और वह उस तरह की छाप छोड़ना चाहता था जैसा कि उस जैसे गेंदबाज से उम्मीद की जाती है. उन्होंने कहा, ''जसप्रीत रॉयल्स के खिलाफ वास्तव में अपनी यार्कर पर ध्यान देना चाहता था. वो अपने मजबूत पक्ष का उपयोग करना चाहता था. वह अपने बाउंसर का इस्तेमाल करना चाहता था जैसा कि वो अमूमन करता है.''

बांड ने कहा, ''ये उसका मजबूत पक्ष है. अगर वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है तो वो एक नये स्तर पर वापसी करने का इरादा रखता है. मैंने आईपीएल के जरिये जितना जितना बुमराह को समझा, वो हर अगले मैच में पहले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है.''

Last Updated :Oct 8, 2020, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details