दिल्ली

delhi

अस्पताल में एडमिट यूनिवर्स बॉस 'चिल' करते आए नजर, फोटो शेयर कर लिखा मजेदार कैप्शन

By

Published : Oct 11, 2020, 12:03 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल पेट में इनफेक्शन होने के कारण अस्पताल में एडमिट हैं. उन्होंने वहां भी चिल करते हुए फोटो शेयर की है और मजेदार कैप्शन भी लिखा है.

Chris Gayle
Chris Gayle

अबु धाबी :किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच से पहले पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि क्रिस गेल इस मैच में खेलेंगे लेकिन उनको फूड पॉइजनिंग के चलते प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी. उसके बाद कहा जाने लगा था कि वे केकेआर के खिलाफ शनिवार को खेलेंगे लेकिन ऐसे हुआ नहीं.

ग्लेन मैक्सवेल को इस कारण एक मैच और खेलने को मिल गया. उनके प्लेइंग 11 में जगह न बना पाने की वजह यही है कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और पेट में हुए इनफेक्शन से जूझ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वे अस्पताल में भी चिल करते हुए दिख रहे हैं.

क्रिस गेल का इंस्टाग्राम पोस्ट

उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- मैं ये कह सकता हूं. मैं बिना लड़े नहीं जा सकता. मैं यूनिवर्स बॉस हूं- ये कभी नहीं बदला. आप मुझसे सीख सकते हो- लेकिन सिर्फ इतना ही आप मुझसे मत सीखो. मेरा स्टाइल मत भूलना. आपके कनसर्न के लिए शुक्रिया.

गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर से हार झेलनी पड़ी. कोलकाता द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य को एक समय 114 रन पर एक विकेट गंवा कर खेल रही पंजाब पा नहीं सकी. 7 मैचों में छठी हार के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि उनके पास इस हार का कोई जवाब नहीं है.

राहुल ने कहा, "जिस तरह की परिस्थितियां हमारे सामने बनी वो हम सबने देखा. अब हमें अगले सात मैचों में कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है. ये एक ताजा पिच थी इसलिए हमें नहीं पता था कि अच्छी लाइन और लेंथ क्या हैं. हालांकि हमारे गेंदबाज काफी अच्छे रहे. अर्शदीप यंग टैलेंट हैं. लेकिन अभी भी हमें बीच के ओवरों में विकेट निकालने पर ध्यान देना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details