दिल्ली

delhi

ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैरान नहीं हुए जेसन रॉय, कहा- वो एक स्टार खिलाड़ी हैं

By

Published : Mar 15, 2021, 10:32 PM IST

England opening batsman Jason Roy
England opening batsman Jason Roy

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ईशान किशन की आतिशी बल्लेबाजी देख चुके हैं और वो रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बायें हाथ के इस बल्लेबाज की ताबड़तोड़ पारी से आश्चर्यचकित नहीं हैं.

अहमदाबाद: ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 56 रन बना कर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की वापसी में अहम भूमिका निभाई. रॉय ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''जाहिर है वह शानदार खिलाड़ी है. उसने मुंबई इंडियन्स के लिए कई बार ऐसी पारी खेली है, इसलिए मैं उसकी ताबड़तोड़ शुरूआत से आश्चर्यचकित नहीं हूं.''

ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय

उन्होंने कहा, ''एक-दो बार वह शॉट खेलने में चूक गया लेकिन फिर छक्का लगाकर उसने उस कमी को पूरा किया। यह अपने कौशल को शानदार तरीके से मैदान पर उतारने के बारे में है.'' भारतीय टीम सीरीज में निडर क्रिकेट खेलने की योजना के साथ मैदान पर उतरी है और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यही देखने को मिला. इंग्लैंड की टीम पहले से ही ऐसा क्रिकेट खेल रही है.

उन्होंने कहा, ''हमें 50 ओवर के प्रारूप में इससे फायदा हुआ है, इससे हमें 10 से 20 ओवर के मैचों में फायदा हुआ है. हमारी योजना आक्रामक क्रिकेट खेलने की रही है, लेकिन समस्या यह है कि ऐसी पिचों पर खेलते हुए आपको थोड़ा सतर्क रहना होता है। आपको जल्द ही फैसला करना होगा.''

रॉय ने कहा, ''अगर आप उस तरह से खेलना चाहते हैं, तो आपको ये स्वीकार करना होगा कि कई बार आप विफल भी होंगे. हो सकता है कि पावर प्ले में तीन-चार विकेट गिर जाए लेकिन हमारी बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई है जिससे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को ऐसा करने का मौका मिलता है.''

ये भी पढ़ें- दूसरे मैच में मिली जीत के बाद कोहली एंड कंपनी के लिए सामने आई बुरी खबर

रॉय ने पहले और दूसरे मैच में क्रमश: 49 और 46 रन बनाये लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. उन्होंने कहा, ''ये ऐसी पिच है जहां आपको रन बनाने के लिए गेंदबाज का चयन करना होता है. दुर्भाग्य से मैंने जिस गेंदबाज का चयन किया था उसने मुझे आउट कर दिया. मैंने वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ रन बनाने की योजना बनाई थी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details