दिल्ली

delhi

Happy Birthday: केकेआर के नाइट शुभमन गिल मना रहे हैं अपना 21वां जन्मदिन

By

Published : Sep 8, 2020, 5:16 PM IST

बंगाल के खिलाफ पंजाब टीम के लिए खेलते हुए 2017-18 रणजी ट्रॉफी में गिल ने अपना डेब्यू किया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेलते हुए 73.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 2133 रन बनाए हैं.

Shubhman Gill
Shubhman Gill

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहे हैं.

सलामी बल्लेबाज गिल ने भारतीय अंडर 19 टीम की उप-कप्तानी करते हुए साल 2018 में अंडर -19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भुमिका नभाई थी. पंजाब के फाजिल्का से आने वाले गिल ने विश्व कप में पांच मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस ने उन्हें जूनियर डॉन ब्रेडमैन का नाम दिया था.

जसप्रीत बुमराह के साथ शुभमन गिल

बंगाल के खिलाफ पंजाब टीम के लिए खेलते हुए 2017-18 रणजी ट्रॉफी में गिल ने अपना डेब्यू किया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेलते हुए 73.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 2133 रन बनाए हैं. वहीं, आइपीएल में उन्होंने 27 मैचों में 33.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 499 रन बनाए हैं.

उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया में आसीसी, बीसीसीआई और उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने शुभकामनांए देते हुए संदेश लिखा है.

शुभमन गिल

आईसीसी ने ट्वीट पर लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, शुभमन गिल. साल 2018 में आईसीसी यू19 वर्ल्ड कप में भारत के विजयी अभियान में आप प्रमुख रन-स्कोरर थे. टूर्नामेंट में 124 की औसत से 327 रन बनाए, जिसमें सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जादूई 102* भी शामिल है."

आईपीएल ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "युवा शुभमन गिल को आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक हैं? उनके जन्मदिन पर हम उन्हें बधाई देते हैं, और चलो आईपीएल 2019 में उनकी 76 रन की पारी पर नरज डालते हैं."

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया में कहा, "क्रिकेट गेंद का एक मधुर टाइमर और एक प्रतिभाशाली युवा - शुभमन गिल को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ."

केकेआर ने लिखा, "हमारे नाइट शुभमन गिल को 21वीं जन्मदिन की शुभकामनाएं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details