दिल्ली

delhi

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वॉर्नर के अलावा ये खिलाड़ी भी दूसरे टेस्ट से हुआ बाहर

By

Published : Dec 23, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 12:19 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट के मेलबर्न टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी.

Warner
Warner

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए है. इसके अलावा तेज गेंदबाग सीन एबॉट भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

वॉर्नर भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए ग्रोइन में चोट लगी थी. इसी वजह से वे आखिरी वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे.

सीन एबॉट

चोटिल होने की वजह से वे एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट से बाहर थे और उनके दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट होने की उम्मीद थी लेकिन अब वो इस मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे.

वहीं, एबॉट अपनी काफ इंजरी से उबर चुके हैं, लेकिन वह भी मेलबर्न टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वे भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को दोनों खिलाड़ियों के मेलबर्न टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी. सीए ने प्रेस रिलीज में कहा, "वॉर्नर और एबॉर्ट चोट से उभरने के लिए टीम के बायो-सिक्योर बबल से बाहर सिडनी में ही थे. इनमें से कोई भी प्लेयर कोरोना के हॉटस्पॉट जोन में नहीं है. इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल इन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ने की इजाजत नहीं देता है. ये दोनों खिलाड़ी सिडनी से मेलबर्न चले गए हैं और अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया जारी रखेंगे."

हालांकि यह दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

Last Updated : Dec 23, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details