दिल्ली

delhi

जानिए 2020 से 2023 तक कौन रहा भारत का टॉप स्कोरर, पिछले 12 सालो में 8 बार रहा कोहली का राज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 4:32 PM IST

साल 2023 अपने अंजाम को पहुंच चुका है. कल पूरा देश और क्रिकेट खिलाड़ी नए साल का जश्न मना रहे होंगे. लेकिन इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने का जश्न शुभमन गिल मनाएंगे. 2011 से 2023 तक हर साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर......

भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेटर

नई दिल्ली :क्रिकेट में साल 2023 शुभमन गिल के लिए खास रहा है. उन्होंने इस साल अपने करियर के लिहाज से कईं रिकॉर्ड बनाए हैं. इस साल 2023 में शुभमन गिल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 2154 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. 6 मैच की 10 पारियों में उन्होंने 258 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल हैं.

शुभमन गिल के अगर वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 29 मैचों में 1584 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इस साल वनडे में गिल5 शतक और 9 अर्शधशतक जमाए हैं. गिल ने इस साल टी 20 में 13 मैचों में 312 रन बनाए हैं. जिसमें नाबाद 126 रन भी हैं.

2011 से 2023 तक के टॉप स्कोरर

2022 में सबसे ज्यादा रन
साल 2023 श्रेयस अय्यर के नाम रहा था. इस साल अय्यर भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी थे. अय्यर ने 2022 में सभी 39 मैचों की 40 पारियों में 1609 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल थे. अय्यर का साल 2022 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन रहा है.

2021 में सबसे ज्यादा रन
साल 2021 में क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा है. 2021 में रोहित शर्मा ने सभी 25 मैचों की 35 पारियों में 62.69 की स्ट्राइक रेट से 1420 रन बनाए थे और इस साल 2021 में रोहित ने दो शतक और 9 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. इस साल रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 161 रन था.

2020 में सबसे ज्यादा रन
केएल राहुल ने 2020 में भारतीय टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस साल 20 मैचों की 19 पारियों में 49.82 की स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए थे. इस साल उन्होंने 120 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस साल केएल राहुल ने 1 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं. राहुल ने का 2020 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन है.

2011 से 2019 तक

2021 से 2020 तक अगर 2015 में अजिंक्य रहाणे के 1352 रन के स्कोर को छोड़ दें तो हर साल विराट कोहली का दबदबा रहा है. 2019 में विराट कोहली ने 2455 रन बनाए. उसके बाद 2018 में 2735, 2017 में 2818, 2016 में 2595, 2014 में 2286, 2013 में 1913, 2012 में 2186, 2011 में 1644 रन बनाए. यू कहें कि 12 सालों में 8 साल तक विराट कोहली का कब्जा रहा.

यह भी पढ़ें : नए साल में टीम इंडिया धमाल मचाने को तैयार, देखिए 2024 का पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details