दिल्ली

delhi

Malaysia Masters: साइना, सिंधु दूसरे दौर में पहुंचीं, प्रणीत और श्रीकांत हारे

By

Published : Jan 8, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 8:24 PM IST

मलेशिया मास्टर्स में साइना नेहवाल ने बेल्जियम की लियाने टेन को 21-15 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है.

SAINA
SAINA

कुआलालंपुर: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को बेल्जियम की लियाने टेन के खिलाफ आसान जीत के साथ मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

किदांबी श्रीकांत

छठी सीड सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया को 35 मिनट में 21-15 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. दूसरे दौर में सिंधु का सामना जापान आया ओहोरी से होगा, जिनके खिलाफ उनका 8-0 का रिकॉर्ड है.
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने बेल्जियम की खिलाड़ी को सिर्फ 36 मिनट में 21-15 21-17 से हराया.

ये भी पढ़े- Malaysia Masters: सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हुए साई प्रणीत

ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने थीं. पिछले साल इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद से साइना खराब फॉर्म से जूझ रही थी और कई टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई.

बी साई प्रणीत

इससे पहले प्रणीत को इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके के खिलाफ 11-21 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. श्रीकांत को दूसरे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ सिर्फ 30 मिनट में 17-21 5-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Intro:Body:

MALASIYA MASTERS: साइना दूसरे दौर में पहुंची, प्रणीत और श्रीकांत हारे



 



मलेशिया मास्टर्स में साइना नेहवाल ने बेल्जियम की लियाने टेन को 21-15 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है.





कुआलालंपुर: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को बेल्जियम की लियाने टेन के खिलाफ आसान जीत के साथ मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने बेल्जियम की खिलाड़ी को सिर्फ 36 मिनट में 21-15 21-17 से हराया.

ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने थीं. पिछले साल इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद से साइना खराब फॉर्म से जूझ रही थी और कई टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई.

इससे पहले प्रणीत को इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके के खिलाफ 11-21 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. श्रीकांत को दूसरे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ सिर्फ 30 मिनट में 17-21 5-21 से हार का सामना करना पड़ा.


Conclusion:
Last Updated :Jan 8, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details