दिल्ली

delhi

सुदीरमन कप: मिश्रित टीम चैंपियनशिप में पदक का सुखा खत्म करने उतरेगी भारतीय टीम

By

Published : May 18, 2019, 11:07 PM IST

सुदीरमन कप में पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा मिश्रित टीम के रुप में भारत की चुनौती पोश करते नजर आएगें.

Indian team

नेनिंग (चीन) : पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा की भारतीय मिश्रित टीम रविवार से शुरू होने वाली सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले पदक की तलाश में कोर्ट पर उतरेगी.

आपको बता दें भारत मिश्रित टीम चैंपियनशिप में कभी कोई पदक नहीं जीत पाया है. 19 से 26 मई तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम टूर्नामेंट में भाग लेगी.

सुदीरमन कप में भारत को आठवीं सीड दी गई है और उसे टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला मंगलवार को मलेशिया से खेलना है. इसके बाद वो बुधवार को चीन की चुनौती का सामना करेगी.

सुदीरमन कप की ट्रॉफी

नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए भारत को शीर्ष-दो में जगह बनाना होगा. भारत इस टूर्नामेंट में 2011 और 2017 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था.

भारत को अगर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में पहली बार कोई पदक जीतना है तो उसे अपने एकल खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी, जिसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधु, इस वर्ष इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाले सायना, श्रीकांत और समीर शामिल हैं.

टीम :

पुरुष :
किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, सात्विसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, मनु अत्री, बी. सुमित रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा.

महिला :पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा, एन. सिक्की रेड्डी, पूर्विशा एस राम और जे. मेघना.

सुदीरमन कप: मिश्रित टीम चैंपियनशिप में पदक का सुखा खत्म करने उतरेगी भारतीय टीम



 



सुदीरमन कप में पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा मिश्रित टीम के रुप में भारत की चुनौती पोश करते नजर आएगें.



नेनिंग (चीन) : पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा की भारतीय मिश्रित टीम रविवार से शुरू होने वाली सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले पदक की तलाश में कोर्ट पर उतरेगी.



आपको बता दें भारत मिश्रित टीम चैंपियनशिप में कभी कोई पदक नहीं जीत पाया है. 19 से 26 मई तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम टूर्नामेंट में भाग लेगी.



सुदीरमन कप में भारत को आठवीं सीड दी गई है और उसे टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला मंगलवार को मलेशिया से खेलना है. इसके बाद वो बुधवार को चीन की चुनौती का सामना करेगी.



नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए भारत को शीर्ष-दो में जगह बनाना होगा. भारत इस टूर्नामेंट में 2011 और 2017 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था.



भारत को अगर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में पहली बार कोई पदक जीतना है तो उसे अपने एकल खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी, जिसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधु, इस वर्ष इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाले सायना, श्रीकांत और समीर शामिल हैं.



टीम :

पुरुष : किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, सात्विसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, मनु अत्री, बी. सुमित रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा.



महिला : पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा, एन. सिक्की रेड्डी, पूर्विशा एस राम और जे. मेघना.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details