दिल्ली

delhi

Swiss Open : जिलबर्मन को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे प्रणीत

By

Published : Mar 4, 2021, 4:09 PM IST

दूसरे दौर में अब वर्ल्ड नंबर-17 प्रणीत का सामना वर्ल्ड नंबर-54 स्पेन के पेब्लो एबियन से होगा, जिनके खिलाफ उनका 0-2 का करियर रिकॉर्ड है.

B. Sai Praneeth
B. Sai Praneeth

बासेल: पांचवीं सीड बी. साई प्रणीत ने यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट अपनी विजयी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है. प्रणीत ने बुधवार रात खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में इजरायल के मिशा जिलबर्मन को मात दी.

साल 2019 में यहीं आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले साई ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में जिलबर्मन को सीधे गेमों में 21-11 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. इस जीत के साथ ही प्रणीत ने जिलबर्मन के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया है.

Swiss Open : सायना नेहवाल टूर्नामेंट से हुईं बाहर, पारुपल्ली कश्यप को भी पहले दौर में मिली हार

दूसरे दौर में अब वर्ल्ड नंबर-17 प्रणीत का सामना वर्ल्ड नंबर-54 स्पेन के पेब्लो एबियन से होगा, जिनके खिलाफ उनका 0-2 का करियर रिकॉर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details