हैदराबाद: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने गुरुग्राम में नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर गुस्सा जाहिर किया है, और इस घटना से जुड़े वीडियो क्लिप ट्वीट कर कहा है कि हिन्दू होने पर वो शर्मिंदा हैं. उन्होंने एक लाइन के ट्वीट में लिखा, 'एक हिंदू होने पर शर्मिन्दा हूं!'वही, दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. इसके चलते ट्विटर पर 'नमाज' ट्रेंड होने लगा है.
स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा बयान आपका पहली बार नहीं आया ह, अगर इतना ही अपने धर्म से नफरत तो इसे बदल लो।’ कुकिल शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘हिंदू धर्म को इन जैसे लोगों के कारण ही बदनामी झेलनी पड़ती है. किसी की प्रार्थना को बाधित करने का कोई अधिकार नहीं है।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘आज भारत में हिंदू-मुस्लिम जरूर अलग-अलग नजर आते हैं, लेकिन इस देश पर हक तो दोनों का ही है।’
दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 12-A की एक निजी संपत्ति पर जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शांतिपूर्वक नमाज अदा कर रहे थे, तभी वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता की भीड़ जुट गई. भीड़ में शामिल लोग नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे. इससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया.