ETV Bharat / sitara

स्वरा भास्कर ने भोजपुरी में गाया सोहर, आप नेता बोले-'...लड़की के जन्म पर यही सोहर'

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 10:13 AM IST

स्वरा भास्कर का एक नया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्वरा अपनी भतीजी के जन्म पर भोजपुरी में सोहर गीत गाती देखाई दे रही है.

स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

हैदराबाद: सोशल मीडिया पर अगर किसी अभिनेत्री को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाता है तो वो हैं. स्वरा भास्कर। स्वरा कुछ भी पोस्ट करती हैं तो उसमें ट्रोलर्स की बाढ़ आ जाती है. स्वरा को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी काफी एक्टिव देखा जाता है. स्वरा कुछ भी पोस्ट क्यों न डालें, उसे लेकर बहस होना लाजमी है. स्वरा भास्कर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी भतीजी के जन्म पर भोजपुरी में सोहर गाते हुए देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर स्वरा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

स्वरा भास्कर ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा एक हॉल में बैठी हैं, जहां काफी सारे लोग हैं और वे सोहर गा रही हैं. बता दें, सोहर एक लोकगीत है, जिसे बच्चे के जन्म पर गाया जाता है. यह मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में गाया जाता है. स्वरा के इस वीडियो को उनके फैंस से लेकर सितारे तक लाइक कर रहे हैं. स्वरा ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि वे सोहर गा रही हैं, जिसे अधिकतर लड़कों के जन्म पर गाया जाता है, लेकिन उन्होंने इसे अपनी भतीजी के जन्म पर मॉडिफाई कर दिया है.

आप नेता दिलीप पांडे ने किया कमेंट
आप नेता दिलीप पांडे ने किया कमेंट

एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘स्वरा जी बहुत ही प्यारा गीत है और आपको और आपकी फैमिली को बहुत बहुत मुबारकबाद'. तो एक अन्य ने लिखा है, ‘बहुत ही बढ़िया गाया. बचपन की याद दिला दी'. वहीं कुछ लोग कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस को उनकी आवाज के लिए ट्रोल करते हुए भी देखे गए. आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने लिखा-अरे वाह गजब...अभी अभी सुना, बेहतरीन कर दिया आपने. अब यही गीत आगे भी चलाया जायेगा...लड़की के जन्म पर यही सोहर. हाल ही में स्वरा ने आर्यन खान क्रूज ड्रग मामले में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इसे ‘प्योर हैरेसमेंट' कहा था.

फोटो- आप नेता दिलीप पांडे के इंस्टाग्राम से
फोटो- आप नेता दिलीप पांडे के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर पिछले बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुईं. रांझणा एक्ट्रेस अब फिल्म शीर कोरमा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में वे शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म पर अभी काम चल रहा है. इसके अलावा वे जहां चार यार मूवी का हिस्सा थीं.

ये भी पढ़ें: आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दर्ज कराया बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.