दिल्ली

delhi

शहबाज गिल ने सिद्धार्थ की याद में हाथ पर बनवाया उनके चेहरे का टैटू

By

Published : Sep 18, 2021, 9:53 AM IST

शहनाज के भाई शहबाज ने सिद्धार्थ की याद हमेशा ताजा रखने के लिए अपने हाथ पर टैटू के रूप में उनका चेहरा बनवाया है.

उनके चेहरे का टैटू
उनके चेहरे का टैटू

हैदराबाद: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. वही, दिवंगत एक्टर को किसी न किसी तरीके से लगातार याद कर अब भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

हाल ही में शहनाज गिल के पिता ने अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवाया था. ऐसे में अब शहनाज के भाई शहबाज ने सिद्धार्थ की याद हमेशा ताजा रखने के लिए अपने हाथ पर टैटू के रूप में उनका चेहरा बनवाया है.

शहबाज की सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति दिल छू लेने वाली श्रद्धांजलि को देख लोग भावुक हो गए हैं और वे इस जेस्चर के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. शहबाज ने अपने हाथ पर सिद्धार्थ के चेहरे के साथ शहनाज का नाम टैटू करवाया है. शहबाज ने अपने टैटू की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए वे इसके कैप्शन में लिखते हैं, 'आपकी यादें आपकी तरह सच्ची रहेंगी. आप मेरे साथ हमेशा जिंदा रहेंगे, आप हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे'. शहबाज के इस पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'स्ट्रांग रहे भाई और बहन को भी कहें कि वो भी स्ट्रांग रहे'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘हम उन्हें हर दिन याद करेंगे'.

सिद्धार्थ की मां रख रही हैं ध्यान

शहनाज गिल की इस समय हालत खराब है और ऐसे समय में सिद्धार्थ शुक्ला की मां उनका पूरा ध्यान रख रही हैं. शहनाज ने खाना और सोना छोड़ दिया है. वह गुमसुम रहती हैं. वहीं सिद्धार्थ की मां शहनाज को काम पर वापस जाने के लिए मोटिवेट कर रही हैं. वह चाहती हैं कि शहनाज दोस्तों से मिले, बाहर जाएं और अपना मूड फ्रेश करें.

उन्हें डर है कि शहनाज कहीं डिप्रेशन में ना चली जाएं इसलिए वह शहनाज को काम पर जाने के लिए बोल रही हैं क्योंकि अगर शहनाज काम पर फोकस करेंगी तभी वह सिद्धार्थ के जाने के गम को भूल पाएंगी.

अंतिम संस्कार में गई थीं

बता दें कि शहनाज ने कई बार टीवी पर सबके सामने ये कबूला है कि वह सिद्धार्थ से बहुत प्यार करती हैं. इतना ही नहीं जब सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार हुआ था तब शहनाज चिल्लाई थीं कि मम्मी जी मेरा बच्चा. इतना ही नहीं शहनाज श्मशान घाट में सिद्धार्थ के पैर भी रब करने में लगी थीं ये जानते हुए कि अब सिद्धार्थ नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें :जानें क्यों मौनी रॉय का चेहरा नहीं देखना चाहते एक्टर अमित

सिद्धार्थ के निधन से पहले शहनाज उनके साथ शो बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने में गई थीं. दोनों ने वहां खूब मस्ती की थी. वहीं अब शहनाज की फिल्म हौसला रख रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं. शहनाज इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि फिल्म के रिलीज होने से पहले उनकी लाइफ में इतना बड़ा दुख आने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details