ETV Bharat / sitara

जानें क्यों मौनी रॉय का चेहरा नहीं देखना चाहते एक्टर अमित

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 8:25 AM IST

अमित टंडन ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि 'मौनी रॉय कौन?... मुझे पता है कि मेरी पत्नी रूबी ऐसा नहीं कहेगी लेकिन इसने उसे बहुत कुछ दिया, मुझे नहीं लगता है कि मैं मौनी चेहरा फिर कभी देखना चाहता हूं. उस लड़की ने मेरी पत्नी का इस्तेमाल किया, हमें लगा कि वह जेन्युइन है लेकिन जब रूबी मुसीबत में थी, मौनी ने उसका साथ छोड़ दिया. जैसे लोगों के चेहरे बदलते हैं, वैसे ही हुआ. हम मौनी का एक नया चेहरा देख रहे हैं, यह वह मौनी नहीं है जिसे हम जानते थे।'

एक्ट्रेस की इस बात से हैं खफा
एक्ट्रेस की इस बात से हैं खफा

हैदराबाद: अभिनेता अमित टंडन ने अभिनेत्री मौनी रॉय पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी पत्नी रूबी टंडन का इस्तेमाल किया. अमित टंडन ने ये भी कहा कि जब रूबी टंडन मुसीबत में थी तो मौनी रॉय ने उसे छोड़ दिया, अमित टंडन ने ये भी कहा कि मौनी रॉय को कभी माफ नहीं करेंगे और वह उनका चेहरा फिर कभी नहीं देखना चाहेंगे.

फोटो (अभिनेत्री मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से )
फोटो (अभिनेत्री मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से )

अमित टंडन ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि 'मौनी रॉय कौन?... मुझे पता है कि मेरी पत्नी रूबी ऐसा नहीं कहेगी लेकिन इसने उसे बहुत कुछ दिया, मुझे नहीं लगता है कि मैं मौनी चेहरा फिर कभी देखना चाहता हूं. उस लड़की ने मेरी पत्नी का इस्तेमाल किया, हमें लगा कि वह जेन्युइन है लेकिन जब रूबी मुसीबत में थी, मौनी ने उसका साथ छोड़ दिया. जैसे लोगों के चेहरे बदलते हैं, वैसे ही हुआ। हम मौनी का एक नया चेहरा देख रहे हैं, यह वह मौनी नहीं है जिसे हम जानते थे।'

फोटो (अभिनेत्री मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से )
फोटो (अभिनेत्री मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से )

अमित टंडन ने आगे कहा, 'हमने उसे एक जेन्युइन पर्सन के रूप में माना, उसने रूबी की आत्मा को चोट पहुंचाई है. मिस रॉय, आपने रूबी को तब छोड़ दिया जब वह जीरो पर थी, आज वह पहले से बड़ी है. रूबी के लिए बहुत कुछ करेगी, वह बहुत निस्वार्थ है, वह अपना खाना दूसरों को दे देगी. हमारी तरफ से मौनी के लिए कोई माफी नहीं है. मैंने रूबी से कहा कि अगर वह कभी अपनी लाइफ में वापस स्वीकारत करती हैं, तो मैं उसके आसपास नहीं रहूंगा, मैं तो फिर गया।'

फोटो (अभिनेत्री मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से )
फोटो (अभिनेत्री मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से )

ये भी पढ़ें : पूर्व मिस्टर इंडिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अभिनेता व चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज

अमित टंडन ने साल 2007 में त्वचा विशेषज्ञ रूबी से शादी की और दंपति की एक बेटी जियाना है. साल 2017 में वह दोनों अलग हो गए थे लेकिन साल 2019 में सुलह हो गई. साल 2017 में रूबी एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और दुबई की जेल में 10 महीने बिताए.

फोटो (अभिनेत्री मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से )
फोटो (अभिनेत्री मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से )

ये भी पढ़ें: राखी के समर्थन में उतरे पति रितेश, केजरीवाल और सिसोदिया को लेकर कही बड़ी बात, दोबारा बोले तो...

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अमित टंडन ने रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भाग लेने के बाद अपने करियर की शुरुआत की. वह रियलिटी शो 'जो जीता वही सुपरस्टार' और 'जरा नचके दिखा' में नजर आ चुके हैं. अमित टंडन 'कैसा ये प्यार है' में पृथ्वी बोस, 'दिल मिल गए' में डॉ अभिमन्यु मोदी, ये हैं मोहब्बतें में सुब्रह्मण्यम चंद्रन और कसम तेरे प्यार की में अभिषेक खुराना के रोल के लिए जाने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.