दिल्ली

delhi

फिल्म 'RRR' का टीजर दिवाली पर होगा रिलीज

By

Published : Oct 24, 2021, 12:07 PM IST

अभिनेता राम चरण

अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर- रौद्रम रणम रुधिराम' का टीजर जल्द ही रिलीज होगी.

हैदराबाद: अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर-स्टारर अखिल भारतीय फिल्म 'आरआरआर- रौद्रम रणम रुधिराम' जल्द ही रिलीज होगी. फिल्म का टीजर दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म एस.एस. राजामौली द्वारा अभिनीत है, जिन्होंने बाहुबली श्रृंखला में अपने निर्देशन कौशल से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इसका एक द्श्य असाधारण है.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते फिल्म को कई बार स्थगित किया जा चुका है. प्रशंसकों को अब निर्माताओं से अपडेट का इंतजार है. आरआरआर निर्माता, जो आगे बड़े आश्चर्य के साथ दर्शकों को संतुष्ट करना चाहते हैं, इस दिवाली एक टीजर जारी करने की योजना बना रहे हैं.
हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


'आरआरआर' अगले साल मकर संक्रांति के दौरान रिलीज होगी.आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी जैसे सितारों का एक समूह फिल्म का हिस्सा है. 'आरआरआर' एक तेलुगू भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसे डी.वी.वी. डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के दानय्या, एमएम किरवानी संगीतकार हैं.

पेन स्टूडियोज ने पूरे उत्तर भारत में नाट्य वितरण अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं. पेन मरुधर उत्तर भारतीय क्षेत्र में फिल्म का वितरण करेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म एक फिक्शनल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसे 1920 के दशक यानी देश की आजादी से पहले के आधार पर बुना गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानी अलुरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के किरदारों पर आधारित है. इस मल्टी-स्टारर फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें:रणवीर सिंह का डबल चोटी हेयरस्टाइल वायरल, यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

बता दें कि राम चरण डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ब्रांड एम्बेस्डर बने हैं. रामचरण एक्टर वीडियो और प्रिंट विज्ञापनों में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रचार करेंगे. रामचरण को 3 करोड़ का पैकेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सुपरस्टार राम चरण ने खरीदी 4 करोड़ में मर्सिडीज, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

(इनपुट-आईएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details