दिल्ली

delhi

कैटी और दुआ ने मुंबई में मचाया धमाल, म्यूजिक फेस्टिवल में जमकर नाचें मुंबईवासी

By

Published : Nov 17, 2019, 9:13 AM IST

मुंबईवासी शनिवार की रात कभी भूल नहीं पाएंगे क्योंकि दो इंटरनेशनल पॉप सिंगिंग सेनसेशन कैटी पेरी और दुआ लीपा ने उनके लिए एक साथ एक ही स्टेज पर पर्फोर्म किया और मुंबईवासियों ने भी दोनों सिंगर का पूरे जोश से स्वागत किया.

katy perry and dua lipa rocked at mumbai international music festival

मुंबईः कैटी पेरी और दुआ लीपा जो मुंबई में होने वाले इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल में साथ स्टेज शेयर कर रहीं थीं और उन्होंने अपनी आवाज और पर्फोर्मेंस का जादू ऐसा बिखेरा कि पब्लिक जमकर झूमी.

मुंबई में हुआ म्यूजिक फेस्टिवल बहुत शानदार रहा और मुंबईवासियों ने जमकर डांस किया और खूब पसीना बहाया.

डी वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में 'रोर' और 'न्यू रूल्स' की ट्यून संग कैटी पेरी और दुआ लीपा ने स्टेज को ऑन फायर कर दिया और शनिवार की रात मुंबई के लिए आउटरेजसली स्वेटी शो रहा.

दोनों सिंगर्स ने शो के बाद अपने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के अमेजिंग मोमेंट शेयर किए. कैटी पेरी ने अपने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप आए? का दुआ और का लीपा? ओके लेकिन सचमें मुंबई में म्यूजिक फेस्टिवल नाइट बहुत शानदार थी @dualipa के साथ..

पढ़ें- SRK के साथ दुआ लीपा ने खिंचाई फोटो, इंटरनेट पर हो रही है वायरल

सिंगर ने मुंबई पुलिस का भी शुक्रिया करते हुए लिखा, .सभी बहादुर ट्रैफिक वालों को इस हीट को मैनेज करने के लिए शुक्रिया आप रियल हीरो हैं..

वहीं लीपा ने कैटी के साथ मोनोक्रोम पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, .आपके लिए आज रात @katyperry के साथ पर्फोर्म करने में बहुत मजा आएगा. यह मुझे मेरे 15वें साल में ले गया जब मेरा कैटी के साथ पहला शो था.. अभी भी वैसी ही है... लव..

दोनों पॉपस्टार्स ने पहली बार उपमहाद्वीप में स्टेज शेयर किया है और इस तरह का कॉन्सर्ट किया है.
Intro:Body:

कैटी और दुआ ने मुंबई में मचाया धमाल, म्यूजिक फेस्टिवल में जमकर नाचें मुंबईवासी

मुंबईः कैटी पेरी और दुआ लीपा जो मुंबई में होने वाले इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल में साथ स्टेज शेयर कर रहीं थीं और उन्होंने अपनी आवाज और पर्फोर्मेंस का जादू ऐसा बिखेरा कि पब्लिक जमकर झूमी.

मुंबई में हुआ म्यूजिक फेस्टिवल बहुत शानदार रहा और मुंबईवासियों ने जमकर डांस किया और खूब पसीना बहाया.

डी वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में 'रोर' और 'न्यू रूल्स' की ट्यून संग कैटी पेरी और दुआ लीपा ने स्टेज को ऑन फायर कर दिया और शनिवार की रात मुंबई के लिए आउटरेजसली स्वेटी शो रहा.

दोनों सिंगर्स ने शो के बाद अपने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के अमेजिंग मोमेंट शेयर किए. कैटी पेरी ने अपने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप आए? का दुआ और का लीपा? ओके लेकिन सचमें मुंबई में म्यूजिक फेस्टिवल नाइट बहुत शानदार थी @dualipa के साथ..

सिंगर ने मुंबई पुलिस का भी शुक्रिया करते हुए लिखा, .सभी बहादुर ट्रैफिक वालों को इस हीट को मैनेज करने के लिए शुक्रिया आप रियल हीरो हैं..

वहीं लीपा ने कैटी के साथ मोनोक्रोम पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, .आपके लिए आज रात @katyperry के साथ पर्फोर्म करने में बहुत मजा आएगा. यह मुझे मेरे 15वें साल में ले गया जब मेरा कैटी के साथ पहला शो था.. अभी भी वैसी ही है... लव..

दोनों पॉपस्टार्स ने पहली बार उपमहाद्वीप में स्टेज शेयर किया है और इस तरह का कॉन्सर्ट किया है.


Conclusion:

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details