ETV Bharat / sitara

SRK के साथ दुआ लीपा ने खिंचाई फोटो, इंटरनेट पर हो रही है वायरल

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 6:37 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 7:59 PM IST

ब्रिटिश सिंगिंग सेनसेशन दुआ लीपा जो कि मुंबई में होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल के लिए मुंबई आईं हुईं हैं उन्होनें किंग ऑफ रोमांस के साथ पोज दिया है और दोनों की बेहद खूबसूरत फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

srk share photo with dua lipa

मुंबईः मुंबई में म्यूजिक फेस्टिवल शुरू होने से पहले इंटरनेशनल सिंगिंग सेनसेशन दुआ लीपा ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के साथ फोटो के लिए पोज दिया है.

एक्टर ने फोटो में ब्लू शर्ट और जींस के साथ वाइट टीशर्ट में कैजुअल लग रहे हैं. वहीं सिंगर ने क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक डेनिम पहना है. दोनों की साथ वाली तस्वीर इंटरनेट पर लोगों खूब पसंद आ रही है.

सिंगर के साथ पोज देने के अलावा एसआरके ने सिंगर को पर्फोर्मेंस के लिए भी ऑल द बेस्ट कहा.

पढ़ें- दुआ लीपा पहुंची मुंबई, शेयर किया वीडियो

अभिनेता ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'न्यू रूल्स' के हिसाब से जीने का फैसला कर लिया है और सीखने के लिए @dualipa से बेहतर कौन हो सकता है... बुहत ही चार्मिंग और खूबसूरत लेडी हैं... और उनकी आवाज.. आज रात के कॉन्सर्ट के लिए मेरी तरफ से ढेर सारी विशेज. दुआ अगर कर सकती हो तो जो मैंने स्टेप्स तुम्हें सिखाएं हैं वे स्टेज पर कर देना.'

  • Have decided to live by ‘New Rules’ and who better to learn them from but @DUALIPA herself!! What a charming and beautiful young lady....& her voice!! Wish her all my love for the concert tonight. Dua if you can, try the steps I taught u on stage. pic.twitter.com/myEmoTlMka

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पॉप सिंगर ने शाहरूख खान के ऑल द बेस्ट का जवाब फोटो शेयर करते हुए दुआ. दुआ लीपा ने लिखा, '@iamsrk के साथ आज बहुत मजा आया. अपने बॉलीवुड स्टेप्स सिखाने के लिए शुक्रिया.'

सिंगर ने शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया और अपने फैंस के साथ मुंबई आने की खुशी भी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. सिंगर आज रात अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ म्यूजिक फेस्टिवल में स्टेज शेयर करने वाली है.

Intro:Body:

SRK के साथ दुआ लीपा ने खिंचाई फोटो, इंटरनेट पर हो रही है वायरल

मुंबईः मुंबई में म्यूजिक फेस्टिवल शुरू होने से पहले इंटरनेशनल सिंगिंग सेनसेशन दुआ लीपा ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के साथ फोटो के लिए पोज दिया है.

एक्टर ने फोटो में ब्लू शर्ट और जींस के साथ वाइट टीशर्ट में कैजुअल लग रहे हैं. वहीं सिंगर ने क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक डेनिम पहना है. दोनों की साथ वाली तस्वीर इंटरनेट पर लोगों खूब पसंद आ रही है.

सिंगर के साथ पोज देने के अलावा एसआरके ने सिंगर को पर्फोर्मेंस के लिए भी ऑल द बेस्ट कहा.

अभिनेता ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'न्यू रूल्स' के हिसाब से जीने का फैसला कर लिया है और सीखने के लिए @dualipa से बेहतर कौन हो सकता है... बुहत ही चार्मिंग और खूबसूरत लेडी हैं... और उनकी आवाज.. आज रात के कॉन्सर्ट के लिए मेरी तरफ से ढेर सारी विशेज. दुआ अगर कर सकती हो तो जो मैंने स्टेप्स तुम्हें सिखाएं हैं वे स्टेज पर कर देना.'

सिंगर ने शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया और अपने फैंस के साथ मुंबई आने की खुशी भी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. सिंगर आज रात अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ म्यूजिक फेस्टिवल में स्टेज शेयर करने वाली है.


Conclusion:
Last Updated : Nov 16, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.