दिल्ली

delhi

डायरेक्टर के बेटे की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत, सदमे में हैं संजय दत्त

By

Published : Mar 19, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Mar 19, 2022, 10:56 AM IST

संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज' बनाने वाले डायरेक्टर के बेटे की होली वाले दिन पांचवें माले से गिरकर मौत हो गई. इस खबर से संजय दत्त को बड़ा धक्का लगा है.

Torbaaz
डायरेक्ट

हैदराबाद: होली पर हादसे होना आम बात है, लेकिन रंगों के इस खेल में किसी की जान चली जाना अंदर से झकजोर देता है. दरअसल, मशहूर फिल्म डायरेक्टर गिरिश मलिक के बेटे की होली के दिन पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. इस हादसे से निर्देशक के परिवार में मातम छा गया है. गिरिश मलिक ने साल 2020 में संजय दत्त को लेकर फिल्म 'तोरबाज' डायरेक्ट की थी. इस खबर से एक्टर संजय दत्त भी सदमें में हैं.

पांचवें माले से गिरने पर हुई मौत

डायरेक्टर गिरिश के बेटे मनन की मौत जिस बिल्डिंग में वह रहते थे, उसके पांचवें माले से गिरकर हुई, लेकिन इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि मनन की मौत एक हादसा है या उन्होंने खुद यह कदम उठाया. मनन ओबेरॉय स्प्रिंग नामक बिल्डिंग में रहते थे

होली मनाकर लौटा था घर

मीडिया की मानें तो, मनन दोस्तों संग होली खेलकर घर वापस लौटा था. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग से गिरने के तुरंत बाद मनन को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी जान बचाई नहीं जा सकी. यह हादसा होली वाले दिन तकरीबन शाम पांच बजे हुआ था.

संजय दत्त हैं दुखी

वहीं, 'तोरबाज' एक्टर संजय दत्त को जब यह खबर लगी तो वह शॉक्ड हो गए. संजय दत्त को इस हादसे से बड़ा सदमा पहुंचा है. फिलहाल इस हादसे पर संजय दत्त कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. बता दें, होली के दिन संजय दत्त पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से भी मिले थे और उसके बाद शाम को उन्हें यह दुखद खबर मिली.

ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी गई Y कैटेगरी सिक्योरिटी

Last Updated : Mar 19, 2022, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details