दिल्ली

delhi

तैमूर अली खान का हमशक्ल बच्चा वायरल, कौन असली-कौन नकली पहचानना मुश्किल

By

Published : Oct 27, 2021, 5:04 PM IST

इससे पहले करीना और सैफ ने छोटे बेटे जेह लेकर कहा था कि वह भी अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहता है. इससे पहले करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब जेह दो महीने का था तब तैमूर अपने आप उसके पास जाकर लेट जाता था और उसे कहानियां बताता था. साथ ही वह उसके साथ खेलता भी था.

तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

हैदराबाद : करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अपने जन्म से ही चर्चा में हैं. जब से तैमूर पैदा हुए हैं, तब से आए दिन उन्हें लेकर खबरें आती रहती हैं. अब तैमूर इस वजह से चर्चा में आ गये हैं कि उनका हूबहू बच्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यकीनन एक बार में यह पहचानना मुश्किल हो रहा है कि कौन सा बच्चा असली तैमूर अली खान है.

तैमूर अली खान के हमशक्ल बच्चे का नाम जार्यन थापर है. जार्यन हूबहू तैमूर की तरह दिखता है. जार्यन का हेयरस्टाइल से लेकर गाल, आंख, नाक मानो सबकुछ तैमूर की तरह है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के लिए तैमूर और जार्यन में फर्क करना मुश्किल हो रहा है.

तैमूर और जार्यन

इससे पहले करीना और सैफ ने छोटे बेटे जेह लेकर कहा था कि वह भी अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहता है. इससे पहले करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब जेह दो महीने का था तब तैमूर अपने आप उसके पास जाकर लेट जाता था और उसे कहानियां बताता था. साथ ही वह उसके साथ खेलता भी था.

करीना कपूर खान के अनुसार, तैमूर छोटे भाई जेह के लिए बहुत उत्साहित है, वह उसके बड़े होने का इंतजार करता है, करीना ने कहा कि जेह जल्द ही तैमूर के साथ अठखेलियां करता नजर आएगा.

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. वहीं, सैफ अली खान ने बीते दिनों ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग खत्म की है.

हाल ही में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'बंटी-बबली-2' का भी ट्रेलर रिलीज हो गया है. पिछली बार सैफ फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम अहम रोल में थे.

ये भी पढे़ं : नेहा धूपिया ने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराते शेयर की तस्वीर, दिया ये स्ट्रॉन्ग मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details