ETV Bharat / sitara

नेहा धूपिया ने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराते शेयर की तस्वीर, दिया ये स्ट्रॉन्ग मैसेज

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 2:38 PM IST

नेहा के फैंस इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं और नेहा को इस सोच के लिए सराहनीय कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें, नेहा धूपिया ने 3 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया है. अब नेहा इन दिनों बेटे का ख्याल रख अपने मदरहुड को फुल इन्जॉय कर रही हैं.

नेहा धूपिया
नेहा धूपिया

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद से नेहा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. नेहा ने अब सोशल मीडिया पर अपने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. नेहा ने इस तस्वीर के साथ महिलाओं के लिए एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया है. इससे पहले नेहा के पति और एक्टर अंगद बेदी ने सोशलम मीडिया पर बेटे की एक झलक शेयर की थी.

नेहा धूपिया
नेहा धूपिया

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह ग्रे रंग के कपड़ों में हैं और एक मुस्कान के साथ बेटे को स्तनपान कराती दिख रही हैं. नेहा ने इस तस्वीर को स्ट्रॉन्ग कैप्शन देते हुए लिखा है, 'फ्रीडम टू फीड' यानि बच्चे को खिलाने-पिलाने की आजादी.' नेहा ने सोशल मीडिया पर कई बार महिलाओं के लिए इस तरह के स्ट्रॉन्ग मैसेज दिए हैं.

नेहा के फैंस इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं और नेहा को इस सोच के लिए सराहनीय कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें, नेहा धूपिया ने 3 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया है.

इससे पहले उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम मेहर है. अंगद ने बेटा होने पर सोशल मीडिया पर यह गुडन्यूज दी थी. डिस्चार्ज के वक्त दोनों के अस्पताल के बाहर भी स्पॉट किया गया था.

अब नेहा इन दिनों बेटे का ख्याल रख अपने मदरहुड को फुल इन्जॉय कर रही हैं. नेहा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब अधिकर रियलिटी शो (एमटीवी रोडिज) में ही नजर आती हैं.

लेकिन, नेहा धूपिया हाल ही में रिलीज हुई 'कमांडो' एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म 'सनक' में नजर आई थीं. इस फिल्म में नेहा ने महिला कॉप का किरदार निभाया है.

ये भी पढे़ं : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट दिसंबर में करेंगे शादी, आगे बढ़ाया शूटिंग शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.