दिल्ली

delhi

'इंटू द वाइल्ड' अनुभव के लिए रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को कहा शुक्रिया

By

Published : Mar 24, 2020, 12:04 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से शो देखने की अपील करते हुए अपने 'दोस्त' बेयर ग्रिल्स को 'इंटू द वाइल्ड' एपिसोड के लिए शुक्रिया कहा. इस शो से रजनीकांत अपना टीवी डेब्यू कर रहे हैं और इसमें अभिनेता का एडवेंचरर वाला रुप नजर आएगा.

ETVbharat
'इंटू द वाइल्ड' अनुभव के लिए रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को कहा शुक्रिया

चेन्नईः सुपरस्टार रजनीकांत 'इंटू द वाइल्ड' शो से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू कर चुके हैं और अभिनेता ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बेयर ग्रिल्स को शानदार अनुभव के लिए शुक्रिया कहा

मोस्ट अवेटेड एपिसोड को बीते सोमवार शाम 8 बजे डिस्कवरी पर टेलीकास्ट किया गया.

थलाइवा ने अपने ट्विटर पर फैंस से शो देखने की गुजारिश करते हुए अपने दोस्त बेयर ग्रिल्स का शुक्रिया भी अदा किया.

रजनीकांत ने ट्वीट में लिखा, 'मेरी जिंदगी का सबसे ज्यादा एडवेंचर से भरपूर अनुभव.. मुझे जितना इस शो पर होने में मजा आया, उम्मीद है उतना ही आपको यह शो देखने में मजा आएगा... #इंटू द वाइल्ड @beargrylls शुक्रिया मेरे दोस्त @discoveryN.'

वाइल्ड लाइफ के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए वेटरन स्टार ने एपिसोड में घने जंगल को पार करना, पहाड़ चढ़ना, नदी पार करने जैसे कई रोमांचक कारनामे किए हैं.

पढ़ें- Birthday Special : इमरान की 'मर्डर' देख पत्नी परवीन ने दिया था यह रिएक्शन !

जनवरी में, रजनीकांत को इसी एपिसोड के लिए कर्नाटक के बांदीपुर रिजर्व में शूटिंग के दौरान हल्की-सी चोट आई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद, रजनीकांत दूसरे भारतीय सेलिब्रिटी हैं जो ग्रिल्स के एडवेंचर शो में नजर आए हैं.

फिल्म फ्रंट की बात करें तो अब सुपरस्टार अपनी 168वीं रिलीज के लिए तरह तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और कोलकाता में होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details