दिल्ली

delhi

अक्षय-अजय-अभिषेक समेत बॉलीवुड सितारे होंगे लाइव, करेंगे बड़ा ऐलान

By

Published : Jun 29, 2020, 4:04 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज शाम 4:30 बजे कुछ समय के लिए लाइव आकर एक बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं. इस लाइव में आलिया भट्ट और वरुण धवन भी शामिल होंगे.

bollywoo celebs, disney+hotstar live, ETVbharat
अक्षय-अजय-अभिषेक समेत बॉलीवुड सितारे होंगे लाइव, करेंगे बड़ा ऐलान

मुंबईः ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी के सोशल मीडिया हैंडल पर आज बॉलीवुड के बड़े सितारे एक साथ लाइव होने वाले हैं. इन सितारों ने अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन शामिल हैं.

अभिनेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील की कि वे एक बड़ी अनाउंसमेंट के लिए उनके साथ स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए लाइव जुड़ें.

'मिशन मंगल' अभिनेता अक्षय कुमार वीडियो में कहते हैं, 'गुड न्यूज तो मैं आप लोगों को दे चुका हूं, इस बार मैं आपके लिए लाया हूं बिग न्यूज. एंटरटेनमेंट बिलकुल नए स्टाइल में. अजय (देवगन), वरुण (धवन), अभिषेक (बच्चन), आलिया (भट्ट) और मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर कुछ घंटों के लिए लाइव आ रहे हैं. हमारे साथ शाम 4:30 बजे जुड़िए और जानकारी पाइए.'

अभिषेक बच्चन कहते हैं, 'एक ऐसी चीज जो आपके लिए बॉलीवुड के वीकली डोज को हमेशा के लिए बदल देगी उसके साथ जुड़ने पर बहुत उत्सुक हूं. अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन और मेरे साथ जुड़िए क्योंकि हम आज शाम 4:30 बजे बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं.'

अक्षय-अजय-अभिषेक समेत बॉलीवुड सितारे होंगे लाइव, करेंगे बड़ा ऐलान

दूसरी तरफ अभिनेता अजय देवगन ने बड़ा इशारा दिया कि ये अनाउंसमेंट कुछ बड़ी हिंदी फिल्मों की रिलीज से जुड़ा हो सकता है.

उन्होंने कहा, 'मिसिंग फ्राइडे रिलीज का होगा अंत. मैं बड़ी खबर को आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकता. अक्षय कुमार, वरुण धवन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और मेरे साथ जुड़िए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के हैंडल पर शाम 4:30 बजे और सब जान जाओगे.'

पढ़ें- 'सड़क 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मुकेश भट्ट बोले- 'यही ऑप्शन बचा है'

बॉलीवुड सितारों के साथ यह बड़ा ऐलान स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी के ट्विटर हैंडल पर किया जाएगा.

(इनपुट्स - एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details