ETV Bharat / sitara

'सड़क 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मुकेश भट्ट बोले- 'यही ऑप्शन बचा है'

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 1:31 PM IST

आलिया भट्ट स्टारर महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है. मुकेश ने कहा, ''मैं इसे रिलीज(डिजीटल) करने को मजबूर हूं क्योंकि मुझे भविष्य में कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. आपको कुछ काम ना चाहते हुए भी मजबूर होकर करने पड़ते हैं. हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.''

Mukesh Bhatt on Sadak 2 OTT release
Mukesh Bhatt on Sadak 2 OTT release

मुंबई : कोरोना वायरस के चलते कई जबरदस्त फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. वहीं अब आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' भी जल्द ही डिजिटल मंच पर रिलीज होगी.

इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने दी है. यह फिल्म पहले 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण बंद सिनेमाघरों के खुलने के बारे में अनिश्चितता को देखते हुए इसे डिजिटल मंचों पर रिलीज करने का फैसला किया गया है.

मुकेश भट्ट ने बताया, ''कोविड-19 मामलों की संख्या घटने के बजाय दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस स्थिति में क्या आपको लगता है कि सिनेमाघर खुलेंगे? और अगर खुल भी गए तो क्या लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाएंगे? लोगों को अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है. आज लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है.''

उन्होंने कहा, ''मैं इसे रिलीज(डिजीटल) करने को मजबूर हूं क्योंकि मुझे भविष्य में कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. आपको कुछ काम ना चाहते हुए भी मजबूर होकर करने पड़ते हैं. हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.''

मालूम हो कि 'सड़क 2' साल 1991 में आई 'सड़क' का सीक्वल है. यह फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में पूजा भट्ट और संजय दत्त ने मुख्य किरदार निभाए थे.

गौरतलब है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों से सजी शूजीत सिरकार की गुलाबो सीताबो, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्म थी.

Read More: तैयार हो जाइए ! ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

हालांकि अब कई फिल्में डिजिटली रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जिसमें विद्या बालन की 'शकुंतला देवी', जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल', और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.