दिल्ली

delhi

Israel Palestine War: इजरायली हमलों से गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,950 पहुंची, 20 हजार से ज्यादा घायल

By IANS

Published : Oct 29, 2023, 10:47 PM IST

इजरायल के हमलों से गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,960 हो गई है. यह जानकारी रामल्ला में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमास-नियंत्रित एन्क्लेव के स्रोतों से डेटा प्राप्त कर जारी की है. एक रिपोर्ट के अनुसार गाजा में 20,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. Israel Hamas War, Israel Palestine War, Palestinian Ministry of Health.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजा: इजरायली हमले में गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,960 हो गई है. रामल्ला में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को हमास-नियंत्रित क्षेत्र के स्रोतों से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर से इस क्षेत्र पर इजरायली हमले हो रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप 20 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों में से लगभग तीन-चौथाई - यानी 73 प्रतिशत, कमजोर आबादी से हैं, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. मृतकों की कुल संख्या में 116 चिकित्सा पेशेवर शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, गाजा के उत्तरी हिस्से में 24 अस्पतालों को खाली करने का निर्देश दिया गया है, जिनकी कुल क्षमता दो हजार बिस्तरों की है.

अद्यतन आंकड़े ऐसे समय में आये हैं जब इज़रायल ने कहा कि हमास के साथ उसके युद्ध का अगला चरण एन्क्लेव में अपने जमीनी अभियानों के विस्तार के साथ शुरू हो गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को चेतावनी दी थी, 'गाजा के अंदर युद्ध लंबा चलने वाला है.'

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच इजरायली हवाई हमलों में जारी बमबारी और बढ़ते जमीनी हमले के बीच भोजन की तलाश में हजारों हताश लोगों द्वारा संयुक्त राष्ट्र के गोदामों पर हमला कर दिया. अब जब लड़ाई अपने चौथे सप्‍ताह में प्रवेश कर रहा है, गाजा पट्टी में सामाजिक व्यवस्था ढहने लगी है.

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के प्रमुख थॉमस व्हाइट ने रविवार को कहा कि 41 किलोमीटर गुणा 12 किलोमीटर की नाकाबंदी वाली पट्टी में - जिसकी आबादी 20 लाख से ज्‍यादा है, संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित कई केंद्रों से रात भर में गेहूं, आटा और हाइजिन के सामान लूट लिये गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details