दिल्ली

delhi

Pentagon report on LAC : पेंटागन ने कहा- चीन ने 2022 में LAC पर सैनिकों की तैनाती, बुनियादी ढांचे का निर्माण बढ़ाया था

By PTI

Published : Oct 22, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 5:55 PM IST

चीन ने भारत के साथ सीमा विवाद के बीच 2022 में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के साथ ही बुनियादी ढांचे का निर्माण करना भी जारी रखा है. यह जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन की रिपोर्ट में दी गई है. पढ़िए पूरी खबर... line of actual control,Pentagon report

China Troop Build Up LAC
चीन की सेना ने एलएसी पर निर्माण किया

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन की एक रिपोर्ट (Pentagon report) में कहा गया है कि चीन ने भारत के साथ सीमा विवाद के बीच 2022 में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी थी और बुनियादी ढांचे का निर्माण जारी रखा, जिसमें डोकलाम के निकट भूमिगत भंडारण केंद्र, पैंगोंग झील पर दूसरा पुल और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास हवाई अड्डा तथा विभिन्न हेलीपैड का निर्माण शामिल है.

भारत और चीन व्यापक राजनयिक व सैन्य वार्ताओं के बाद कई इलाकों से सैनिकों के वापस बुला चुके हैं, फिर भी दोनों देशों के सैनिकों के बीच पिछले तीन साल से पूर्वी लद्दाख के विभिन्न स्थानों पर टकराव जारी है. 'मिलिट्री एंड सिक्योरिटी डेवलपमेंट्स इन्वॉल्विंग द पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' रिपोर्ट, 2023 के अनुसार: 'मई 2020 की शुरुआत से, भारत-चीन सीमा पर निरंतर तनाव ने वेस्टर्न थिएटर कमांड का ध्यान आकर्षित किया.'

इस महीने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है, 'सीमा निर्धारण के संबंध में भारत और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के बीच अलग-अलग धारणाएं हैं. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और दोनों पक्षों के हालिया बुनियादी ढांचे के निर्माण के कारण कई झड़पें हुईं, गतिरोध जारी रहा और साझा सीमा पर सैनिकों की तैनाती हुई.' रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में चीन ने एलएसी पर सैन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण जारी रखा.

रिपोर्ट के अनुसार, 'इस बुनियादी ढांचे में डोकलाम के पास भूमिगत भंडारण सुविधाएं, एलएसी के सभी तीन क्षेत्रों में नई सड़कें, पड़ोसी भूटान में विवादित क्षेत्रों में नए गांव, पैंगोंग झील पर दूसरा पुल, हवाई अड्डा और कई हेलीपैड शामिल हैं.' रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2020 में गलवान घाटी में पीआरसी और भारतीय गश्ती दल के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद वेस्टर्न थिएटर कमांड ने भारी संख्या में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों को एलएसी पर तैनात कर दिया था.

भारत और चीन के बीच सैनिकों के बीच 15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में भी एलएसी पर वेस्टर्न थियेटर कमांड की तैनाती जारी रहने की आशंका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन के बीच वार्ता में बहुत कम प्रगति हुई है क्योंकि दोनों पक्ष सीमा पर अपने-अपने क्षेत्र से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. भारत का कहना है कि जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति नहीं होगी तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन के पास 500 से अधिक सक्रिय परमाणु हथियार हैं और ये 2030 तक संभवतः 1,000 से अधिक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें - India-China Hold 20th Round Of Military Talks : भारत, चीन ने 20वें दौर की सैन्य वार्ता की, बड़ी सफलता मिलने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं

चीन बॉर्डर तक सेना की पहुंच को आसान बनाएगा BRO, उत्तराखंड में भैरों घाटी से PDA तक चौड़ी होगी सड़क, DPR तैयार

Last Updated : Oct 22, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details