दिल्ली

delhi

पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के बीच वार्ता करा रहा है अफगानिस्तान : तालिबान प्रवक्ता

By

Published : May 19, 2022, 8:05 PM IST

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पुष्टि की है कि वह पाकिस्तानी सरकार और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच जारी बातचीत में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.

peace talks between TTP and Pakistan  Kabul brokers peace  TTP and Pakistan  Afghanistan Taliban Spokesman  Pakistan Government And Ttp  पाकिस्तान सरकार और टीटीपी  अफगानिस्तान  तालिबान प्रवक्ता
Kabul brokers peace talks between TTP and Pakistan

पेशावर:अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पुष्टि की है कि वह पाकिस्तानी सरकार और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच जारी बातचीत में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है. इस दौरान खूंखार आतंकवादी समूह ने अपने 30 अहम कमांडरों को रिहा करने की मांग रखी है, जिन्हें पाकिस्तानी सरकार ने पकड़ा हुआ है.

इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा, इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान की मध्यस्थता में पाकिस्तानी सरकार और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के बीच काबुल में बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि अस्थाई संघर्ष विराम पर सहमति बनी है. मुजाहिद ने कहा कि दोनों पक्षों ने वार्ता के दौरान संबंधित मुद्दों पर अहम प्रगति की है.

यह भी पढ़ें:पूर्वी तिमोर के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जोस रामोस होरता

इससे पहले टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासनी ने एक बयान में कहा था कि दोनों पक्ष 30 मई तक संघर्ष विराम पर सहमत हुए हैं. टीटीपी के प्रतिनिधियों ने पाकिस्तानी सरकार को 30 कमांडरों की फेहरिस्त दी है, जिस पर इस्लामाबाद ने सकारात्मक जवाब दिया है और भरोसा दिया है कि वे नामों पर गंभीरता से विचार करेगा. टीटीपी के प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान नीत अफगानिस्तान की सरकार बातचीत में मध्यस्थ की भूमिका निभा रही है. आतंकवादी समूह के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि टीटीपी ने मेहसूद जिरगा भी बुलाई थी, जिससें 32 लोग शामिल थे और फिर मलकंद जिरगा बुलाई थी, जिसमें 16 लोग थे.

टीटीपी ने ईद उल फित्र के मौके पर 10 दिन के संघर्ष विराम का एलान किया था, जिसके बाद बातचीत की नई प्रक्रिया शुरू हुई. संघर्ष विराम को पांच और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. समूचे पाकिस्तान में शरीया कानून लागू करने की चाहत रखने वाले आतंकवादी समूह ने कहा कि संघर्ष विराम महीने भर के लिए लागू रहेगा. गौरतलब है कि वार्ता प्रक्रिया पिछले साल नवंबर में शुरू की गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से दोनों पक्षों को कामयाबी नहीं मिल सकी थी.

यह भी पढ़ें:दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर रवाना हुए बाइडेन

बहरहाल, इस बार दोनों पक्ष गंभीर कदम उठा रहे हैं और ऐसा लगता है कि टीटीपी और देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख और पेशावर कोर के मौजूदा कमांडर लेफ्टिनेट जनरल फैज़ हामिद की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत कामयाब रहेगी. टीटीपी के आतंकवादी 2008 में अपने गठन के बाद से ही सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details