दिल्ली

delhi

ब्रिटेन में परिवार की सुरक्षा को लेकर राजुकमार हैरी ने कानूनी कार्रवाई की

By

Published : Jan 17, 2022, 3:25 AM IST

अमेरिका में परिवार के साथ जा बसे ब्रिटेन के राजकुमार हैरी (Britain Prince Harry), ब्रिटेन दौरे के समय अपने और अपने परिवार की पुलिस सुरक्षा के लिए भुगतान करने से रोकने वाले फैसले पर लीगल कार्रवाई कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Britain Prince Harry
राजकुमार हैरी (फाइल फोटो)

लंदन : अपनी पत्नी मेगन मर्केल (Meghan Markle) तथा बच्चों के साथ अमेरिका में जा बसे ब्रिटेन के राजकुमार हैरी (Britain Prince Harry), ब्रिटेन के दौरे के दौरान अपने और अपने परिवार की पुलिस सुरक्षा के लिए भुगतान करने से रोकने वाले होम आफिस के फैसले पर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. हैरी अब पत्नी मेगन मर्केल और बच्चों आर्ची और लिलिबेट के साथ अमेरिका में रहते हैं. ससेक्स के 37 वर्षीय ड्यूक, जो 2020 में अपने शाही कर्तव्यों से मुक्त हो गए थे, अपने देश की यात्रा के दौरान अपने परिवार की सुरक्षा के लिए स्वयं भुगतान करना चाहते हैं. वह शाही परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य की हैसियत से मुक्त होने के बाद कथित तौर पर ऐसा नहीं चाहते कि ब्रिटिश करदाता इसका खर्च उठाएं.

हैरी के कानूनी प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, 'ब्रिटेन हमेशा प्रिंस हैरी का घर रहेगा और देश चाहता है कि उनकी पत्नी और बच्चे सुरक्षित रहें.' इसमें कहा गया है, 'पुलिस सुरक्षा की कमी के साथ एक व्यक्तिगत जोखिम बहुत बड़ा होता है. ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स व्यक्तिगत रूप से अपने परिवार के लिए निजी सुरक्षा के वास्ते भुगतान करना चाहते हैं.'

अब कैलीफोर्निया में रहने वाले हैरी पत्नी मेगन और सात महीने की बेटी और दो साल के बेटे के साथ ब्रिटेन जाने की उम्मीद कर रहे हैं. अप्रैल में अपने दादा प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए और फिर जुलाई में वेल्स की राजकुमारी, अपनी दिवंगत मां डायना की याद में एक प्रतिमा का अनावरण करने के लिए, उन्होंने पिछले साल केवल अकेले यात्रा की थी. इस बीच ब्रिटेन सरकार के एक प्रवक्ता ने 'बीबीसी' को बताया कि देश की 'सुरक्षा प्रणाली कठोर और संतुलित है.'

ये भी पढ़ें - यूएस कैपिटल हिंसा से पहले ट्विटर के सीईओ को दी थी चेतावनी : प्रिंस हैरी

प्रवक्ता ने कहा, 'यह हमारी लंबे समय से चली आ रही नीति है कि उन व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान न करें. ऐसा करने से उनकी अखंडता से समझौता हो सकता है और व्यक्तियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details