दिल्ली

delhi

बारिश से बेहाल पाकिस्तान, 90 लोगों की गई जान

By

Published : Aug 25, 2020, 9:47 PM IST

कराची में इस सप्ताह बारिश जारी रहने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरुआत में बाढ़ प्रभावित आवासीय क्षेत्रों से बारिश के पानी को बाहर निकालने में स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए सेना भी भेजी थी.

बारिश से बेहाल पाकिस्तान
बारिश से बेहाल पाकिस्तान

कराची: तीन दिन की मानसून की बारिश ने कम से कम 90 लोगों की जान ले ली है. पूरे पाकिस्तान में 1,000 घरों को नुकसान पहुंचा है. देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण कराची में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

कराची में सीवेज के पानी से सड़कों और घरों में पानी भर गया है. कराची में जल निकासी और सीवेज सिस्टम पुराने हैं.

एजेंसी के अनुसार, बारिश से दक्षिणी सिंध प्रांत में 31 मौतें हुईं, जबकि 23 लोगों की मौत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई. 15 मौतें दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में और आठ पंजाब प्रांत में हुईं. उत्तरी पाकिस्तान में तेरह लोग मारे गए, जिनमें कश्मीर के पाकिस्तान प्रशासित क्षेत्र के तीन लोग शामिल थे.

हर साल बारिश में पाकिस्तान के कई शहरों की हालत खराब हो जाती है.

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में स्थापित होंगे चीनी कंपनियों के क्षेत्रीय कार्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details