दिल्ली

delhi

कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाएं भारत-पाक : सेना प्रमुख बाजवा

By

Published : Feb 3, 2021, 6:56 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 7:32 AM IST

पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने कहा है कि कश्मीर से जुड़े विवाद को भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए. पढ़ें विस्तार से...

सेना प्रमुख बाजवा
सेना प्रमुख बाजवा

इस्लामाबाद : पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने कहा है कि कश्मीर से जुड़े विवाद को भारत और पाकिस्तान को गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए.

पाकिस्तानी सेना के अनुसार, जनरल बाजवा खैबर-पख्तूनख्वा के रिसालपुर में पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के असगर खान अकादमी में स्नातक समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, पाकिस्तान और भारत को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए.

पढ़ें-जुंटा के अंत के एक दशक बाद म्यांमार सेना के हाथों में फिर आया देश का नियंत्रण

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, जिसने क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बहुत बड़े बलिदान दिए हैं.

बाजवा ने कहा, हम परस्पर सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के आदर्श पर चलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. यह सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का समय है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details