दिल्ली

delhi

पूर्व अफगान राष्ट्रपति ने 9/11 की बरसी कार्यक्रम में कबायली बुजुर्गों से मुलाकात की

By

Published : Sep 12, 2021, 5:12 PM IST

हामिद करजई
हामिद करजई ()

अफगानिस्तान में तालिबान को 2001 में सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद देश के पहले राष्ट्रपति रहे हामिद करजई ने कबायली बुजुर्गों के साथ मुलाकात कर अमेरिका पर 9/11 हमलों की 20वीं बरसी मनाई. पढ़ें पूरी खबर...

काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान को 2001 में सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद देश के पहले राष्ट्रपति रहे हामिद करजई ने कबायली बुजुर्गों के साथ मुलाकात कर अमेरिका पर 9/11 हमलों की 20वीं बरसी मनाई. यह मुलाकात अफगान राजधानी में ऊंची दीवारों वाले उनके परिसर में हुई जहां वह अगस्त में काबुल में तालिबान की वापसी के बाद से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं.

एक ट्वीट में करजई ने ''शांति एवं स्थिरता' का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि नया कार्यवाहक मंत्रिमंडल समावेशी सरकार बनाएगा जो समूचे अफगानिस्तान के असली चेहरे का प्रतिधिनित्व करेगा.

पढ़ें :यमन से हमलों के बीच अमेरिका ने सऊदी अरब से मिसाइल रक्षा प्रणाली हटाई

बता दें, इस मंत्रिमंडल में कोई महिला और कोई गैर तालिबानी शामिल नहीं है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details